Share Market: देश की टॉप-10 सबसे बड़ी कंपनियों के मार्केट कैपिटल में पिछले हफ्ते 93,357.52 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिससे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ. 

इसमें सबसे बड़ा झटका आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियों इंफोसिस और टीसीएस को लगा है. वहीं, सेंसेक्स में 503.67 अंक या 0.68% और निफ्टी में 155.3 अंक या 0.69% की गिरावट आई.

इंफोसिस और टीसीएस में सबसे ज्यादा गिरावट

दरअसल, पिछले हफ्ते इंफोसिस के मार्केट कैपिटल में 44,226.62 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिसके बाद यह 6,55,820.48 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, टीसीएस के एमकैप को 35,800.98 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

यह 12,70,798.97 करोड़ रुपये पर आ गया. इस गिरावट के साथ ही टीसीएस देश की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है.

इन कंपनियों को भी हुआ नुकसान

इसके अलावा हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,567.11 करोड़ रुपये घटकर 5,11,235.81 करोड़ रुपये रह गया, जबकि भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,462.31 करोड़ रुपये घटकर 6,49,489.22 करोड़ रुपये रह गया. 

वहीं, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का एमकैप 2,300.50 करोड़ रुपये घटकर 16,88,028.20 करोड़ रुपये रह गया.

ICICI और HDFC बैंक में इजाफा

हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,459.16 करोड़ रुपये बढ़कर 8,83,202.19 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, एचडीएफसी बैंक ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 12,591.60 करोड़ रुपये की छलांग दर्ज की, जिससे उसका बाजार पूंजीकरण 13,05,169.99 करोड़ रुपये हो गया.

SBI और ITC का एमकैप भी बढ़ा

इसी तरह, आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 10,073.34 करोड़ रुपये बढ़कर 5,15,366.68 करोड़ रुपये हो गया, जबकि बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 911.22 करोड़ रुपये बढ़कर 5,21,892.47 करोड़ रुपये हो गया. इसके अलावा, दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल का एमकैप 798.30 करोड़ रुपये बढ़कर 9,31,068.27 करोड़ रुपये हो गया.

देखें टॉप 10 कंपनियों की सूची

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह बाजार पूंजीकरण में गिरावट के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) अभी भी देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में शीर्ष पर बनी हुई है. इसके बाद दूसरे स्थान पर एचडीएफसी बैंक है, जबकि तीसरे स्थान पर आईटी कंपनी टीसीएस ने अपनी जगह पक्की की है. 

इसके बाद चौथे स्थान पर भारती एयरटेल, पांचवें पर आईसीआईसीआई बैंक, छठे पर इंफोसिस, सातवें पर भारतीय स्टेट बैंक, आठवें पर बजाज फाइनेंस, नौवें पर आईटीसी और दसवें स्थान पर हिंदुस्तान यूनिलीवर है.