Share Market News: शेयर बाजार (stock market) में तेजी के चलते सेंसेक्स (Sensex) में शामिल कंपनियों का पूंजीकरण तेजी से बढ़ा है. सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों को भी इसका फायदा हुआ है. पिछले सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 9 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (market cap) सामूहिक रूप से पिछले सप्ताह 79,798.3 करोड़ रुपये बढ़ा. सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (information technology sector) में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और इंफोसिस सबसे अधिक लाभार्थी रहे. यानी इन दोनों कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. बता दें कि इन दोनों कंपनियों के शेयर में काफी समय से तेजी नहीं आ रही है. इसके विपरीत शेयर की कीमतों में गिरावट से निवेशकों को नुकसान हुआ है. ऐसे में लंबे समय बाद इन कंपनियों के शेयरों में तेजी से इनके निवेशक खुश हैं, क्योंकि इनकी कमाई हुई है.

अदानी इंटरप्राइजेज के निवेशकों को नुकसान (Loss to investors of Adani Enterprises)

अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को छोड़कर सेंसेक्स की अन्य शीर्ष 10 कंपनियां लाभ में रहीं. अदानी एंटरप्राइजेज का बाजार पूंजीकरण (market capitalization of Adani Enterprises) 13,281.01 करोड़ रुपये घटकर 4,44,982.34 करोड़ रुपये रह गया. दूसरी ओर समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,215.83 करोड़ रुपये बढ़कर 12,39,997.62 करोड़ रुपये हो गया.

इंफोसिस का बाजार मूल्यांकन (market valuation of Infosys)15,946.6 करोड़ रुपये बढ़ा

 यह 6,86,211.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 13,192.48 करोड़ रुपये बढ़कर 17,70,532.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का मूल्यांकन 12,535.07 करोड़ रुपये बढ़कर 5,95,997.32 करोड़ रुपये हो गया.

आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण भी बढ़ा (Capitalization of ICICI Bank also increased)

आईसीआईसीआई बैंक का एम-कैप 6,463.34 करोड़ रुपये बढ़कर 6,48,362.25 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का एम-कैप 5,451.97 करोड़ रुपये बढ़कर 4,71,094.46 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 4,283.81 करोड़ रुपये बढ़कर 5,42,125.54 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का 2,674.47 करोड़ रुपये बढ़कर 4,87,908.63 करोड़ रुपये हो गया. एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,034.73 करोड़ रुपये बढ़कर 9,01,523.93 करोड़ रुपये हो गया.

टॉप पर रिलायंस इंडस्ट्रीज

शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहला स्थान बरकरार रखा है. इसके बाद क्रमशः टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी, भारती एयरटेल और अदानी एंटरप्राइजेज का स्थान रहा. पिछले हफ्ते बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक फीसदी चढ़ा. सेंसेक्स शुक्रवार को 62,293.64 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ था