Share Market News. शेयर बाजार में कौन नहीं कमाना चाहता. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश कर कमाई करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि सोमवार के कारोबार में कौन से शेयर तेजी दर्ज कर सकते हैं और कौन से शेयर कमजोर रह सकते हैं। अमेरिका में डेट सीलिंग के मुद्दे पर बातचीत आगे बढ़ती दिख रही है, इससे विश्व बाजार समेत भारत के शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी कंपनियों के शानदार तिमाही नतीजों की वजह से निफ्टी 18500 के स्तर की ओर बढ़ गया है. पिछले कुछ समय में निफ्टी में 1% की तेजी आई है. हालांकि, निफ्टी बैंक और ब्रॉडर मार्केट ने हेडलाइन सूचकांकों को कमजोर कर दिया.
वैश्विक बाजार से कमजोर संकेत मिलने के बाद भी घरेलू शेयर बाजार रुझान के विपरीत काम कर रहे हैं और तेजी दिखा रहे हैं. मजबूत भारतीय अर्थव्यवस्था के चलते निवेशकों को शेयर बाजार में पैसा लगाने में मदद मिल रही है.
इस हफ्ते चौथी तिमाही की जीडीपी ग्रोथ के आंकड़े आ रहे हैं और अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023 में भारत की जीडीपी 7% से ज्यादा रह सकती है. इस बार मानसून की सामान्य स्थिति और लगातार विदेशी निवेश से घरेलू निवेशकों का सेंटीमेंट भी सकारात्मक रहा है.
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस या एमएसीडी के मुताबिक, जोमैटो, जी एंटरटेनमेंट, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, नाल्को और इंडस टावर जैसी कंपनियों के शेयर सोमवार के कारोबार में बढ़त दर्ज कर सकते हैं.
अगर कमजोरी का संकेत देने वाले शेयरों की बात करें तो MACD के मुताबिक कॉफी डे एंटरप्राइजेज, KPI ग्रीन एनर्जी, NCL इंडस्ट्रीज और शोभा जैसी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दर्ज की जा सकती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें