Share Market News: आईटी, फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में बिकवाली से सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही. बीएसई सेंसेक्स सुबह 09 बजकर 16 मिनट पर 437.85 अंक यानी 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 61,743.82 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 111.80 अंक यानी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ 18,384.80 अंक पर कारोबार कर रहा था.
निफ्टी पर इन शेयरों में तेजी रही
निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में इंफोसिस में 2.35 फीसदी, टीसीएस में 1.38 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.27 फीसदी, विप्रो में 1.21 फीसदी और आयशर मोटर्स में 1.21 फीसदी की तेजी आई। 1.16 फीसदी का ब्रेक देखने को मिला था.
इन शेयरों में तेजी रही
कोल इंडिया, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और ब्रिटानिया में निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था.
एशियाई शेयर बाजार गिरे
अमेरिकी फेडरल रिजर्व, यूरोपीय सेंट्रल बैंक और अन्य केंद्रीय बैंकों के ब्याज दरों से जुड़े फैसले से पहले एशियाई शेयर बाजार में सोमवार को ब्रेक देखने को मिला. इसकी वजह यह है कि इन केंद्रीय बैंकों के फैसलों से पहले निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.
एसजीएक्स निफ्टी नेगेटिव ओपनिंग के संकेत
सिंगापुर एक्सचेंज पर निफ्टी वायदा 43.5 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,547.50 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिले कि घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत नकारात्मक रहने वाली है. प्री-ओपनिंग सेशन में भी यह देखने को मिला, जब सेंसेक्स, निफ्टी में करीब एक फीसदी की गिरावट आई.
इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। यूएस में अपेक्षा से अधिक मजबूत मुद्रास्फीति डेटा ने निवेशकों के बीच संकेत भेजा कि फेड मुद्रास्फीति को कम करने के लिए एक बार फिर से ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है.
- ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव 2.0 में आरती स्पंज एंड पॉवर लिमिटेड ने लिया हिस्सा, लोगों को सबसे बेहतर स्टील उपलब्ध करा रही कंपनी, 30 सालों से कायम है विश्वसनीयता
- महाराष्ट्र में होगा खेला! संजय राउत के ऐलान के बाद NCP नेता ने कह दी यह बड़ी बात, अकेले BMC चुनाव लड़ने का दिया था बयान
- जैन मुनिश्री सुधाकर जी महाराज पहुंचे प्राथमिक विद्यालय, विद्यार्थियों को गुस्सा और नशा न करने का दिलाया संकल्प, बोले- ‘मानव जीवन में ज्ञान का विकास अनिवार्य’
- रायपुर में ऑल इंडिया स्टील कांक्लेव : 30 साल से लोगों का भरोसा जीतने वाली Modern Marketing Company ने लिया हिस्सा, PMX को बताया सभी चीजों का वन स्टॉप सलूशन
- MP TOP NEWS TODAY: CM डॉ. मोहन ने बड़वानी को दी करोड़ों की सौगात, सौरभ शर्मा की डायरी ने उगले राज, कांग्रेस संगठन में बदलाव के संकेत, किसान परिवार ने मांगी इच्छा मृत्यु, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
इसे भी पढ़ें : भानुप्रतापपुर उपचुनाव : कांग्रेस और भाजपा ने झोंकी ताकत, CM बघेल रोड शो समेत 8 चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक