Share Market Opening News: बुधवार के कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 61294 पर और निफ्टी 18230 अंक पर खुला. फेड के फैसले से पहले शुरुआती कारोबार में बाजार दबाव में है. सेंसेक्स में 75 अंक से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है. दबाव के बावजूद इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर जैसे शेयरों में मजबूती है.

वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, पावरग्रिड, इंफोसिस और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों में कमजोरी दिख रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की मजबूती के साथ 82.84 के स्तर पर खुला. बुधवार को बाजार के शुरुआती कारोबारी सत्र में डीमार्ट के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट आई जबकि इंडसइंड के शेयरों में तेजी दिख रही है.

बाजार खुलने के समय सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

फेडरल रिजर्व के फैसले पर बाजार की नजर

इससे पहले वैश्विक बाजार में डाउ जोंस में 11 अंक की मामूली कमजोरी दिखी थी. टेक कंपनियों पर आधारित इंडेक्स में एसएंडपी 500 में 0.40 फीसदी और नैस्डैक में 0.76 फीसदी की गिरावट देखी गई.

इस दौरान बाजार की नजर फेडरल रिजर्व द्वारा जारी मिनट्स पर रही. उससे पहले निवेशक असमंजस में नजर आ रहे हैं. 2022 में अमेरिकी बाजार का प्रदर्शन 2008 के बाद सबसे कमजोर रहा.

इसकी सबसे बड़ी वजह फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में की गई बढ़ोतरी है. डॉलर इंडेक्स 104.36 पर है. कच्चे तेल की कीमतें 4 फीसदी गिरकर 82 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आ गईं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus