गुरुवार, 14 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार ने मजबूती के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 20 अंकों के आसपास 80,500 के स्तर पर पहुंचा, जबकि निफ्टी में -5 अंकों के साथ 24,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
- सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट देखी जा रही है.
- बढ़त वाले प्रमुख शेयर: इंफोसिस, सन फार्मा, अडाणी पोर्ट्स
- गिरावट वाले प्रमुख शेयर: BEL, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील
- निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 शेयर हरे निशान में और 18 लाल निशान में हैं.
- NSE IT, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स में अच्छी मजबूती, जबकि मेटल, FMCG और प्राइवेट बैंक इंडेक्स दबाव में.
ग्लोबल मार्केट का असर
वैश्विक बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है.
- एशिया: जापान का निक्केई 1.27% गिरकर 42,727 पर, कोरिया का कोस्पी 0.16% नीचे 3,219 पर.
- हांगकांग का हैंगसेंग 0.050% नीचे 25,600 पर, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 0.34% चढ़कर 3,695 पर.
- अमेरिका: 13 अगस्त को डाउ जोन्स 1.04% बढ़कर 44,922 पर बंद, नैस्डैक 0.14% ऊपर 21,713 पर और S&P 500 0.32% बढ़कर 6,466 पर बंद हुआ.
निवेशकों की खरीद-बिक्री का आंकड़ा
- 13 अगस्त को FIIs ने ₹3,644.43 करोड़ के शेयर बेचे.
- DIIs ने नेट ₹5,623.79 करोड़ की खरीदारी की.
- अगस्त में अब तक FIIs की कुल बिकवाली ₹22,265 करोड़, जबकि DIIs की नेट खरीदारी ₹51,900 करोड़ रही है.
- जुलाई में FIIs ने ₹47,666.68 करोड़ बेचे और DIIs ने ₹60,939.16 करोड़ खरीदे थे.
कल का बाजार प्रदर्शन
- बुधवार, 13 अगस्त को बाजार ने मजबूती दिखाई थी.
- सेंसेक्स 304 अंकों की बढ़त के साथ 80,539 पर बंद हुआ.
- निफ्टी 132 अंकों की छलांग लगाकर 24,619 पर बंद हुआ.
- ऑटो और एनर्जी शेयरों में मजबूती रही, जबकि आईटी और बैंकिंग शेयर दबाव में रहे.
शुरुआती कारोबार में आई तेजी का श्रेय आईटी, फार्मा और रियल्टी सेक्टर के मजबूत प्रदर्शन को जा रहा है, लेकिन ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेत और FIIs की लगातार बिकवाली आगे की दिशा तय करेंगे. निवेशकों के लिए दोपहर तक का सत्र अहम साबित हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक