Share Market News: अमेरिका के दो बैंक सिलिकॉन वैली बैंक (Silicon Valley Bank) और सिग्नेचर बैंक (Signature Bank) के डूबने से वैश्विक बाजारों को झटका लगा है, भारतीय घरेलू बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा और सेंसेक्स (Sensex) लगातार तीसरे कारोबारी दिन 857 अंक गिर गया, जबकि सेक्टोरियल इंडेक्स में शामिल 30 में से 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
इस बीच सिर्फ एक टेक महिंद्रा के शेयरों (Tech Mahindra shares) ने रफ्तार पकड़ी और अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया. ब्रोकरेज फर्म ने टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के साथ मोहित जोशी के जुड़ाव के सकारात्मक मद्देनजर शेयरों के लक्ष्य मूल्य में वृद्धि की है और भविष्यवाणी की है कि टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर आगे चल सकते हैं.
कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार में आई भारी गिरावट
कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच सोमवार को सप्ताह के पहले दिन भारतीय घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स (Sensex) 897.28 अंक या 1.52 फीसदी की गिरावट के साथ 58,237.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी में 258.60 अंक या 1.49 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 17,154.30 पर बंद हुआ. सबसे ज्यादा नुकसान बैंकिंग सेक्टर के शेयरों को हुआ.
संवेदनशील सूचकांक सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में जोरदार उछाल दर्ज किया गया, जबकि बाकी शेयरों में गिरावट रही. कहा जा रहा है कि कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी मोहित जोशी के नामांकन के बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में निवेशकों ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई दी, जिसके बाद कंपनी के शेयर रॉकेट की तरह दौड़ पड़े. मोहित जोशी 20 दिसंबर 2023 से कंपनी के एमडी का पद संभालेंगे, क्योंकि वर्तमान एमडी और सीईओ सीपी गुरनानी 19 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होंगे.
टेक महिंद्रा के शेयर 6.86 फीसदी चढ़े
मोहित जोशी के टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में शामिल होने की खबर के बाद निवेशकों ने कंपनी के शेयरों में सकारात्मक प्रतिक्रिया दिखाई दी. टेक महिंद्रा के शेयरों में सोमवार को बाजार बंद होने पर 72.75 रुपये या 6.86 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,134.00 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. इससे निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ. बता दें कि, 52 हफ्तों में कंपनी की हाई वैल्यू 1,574.95 रुपये प्रति शेयर रही है, जबकि लो वैल्यू 943.70 रुपये प्रति शेयर रही है.
टेक महिंद्रा के शेयरों का टार्गेट प्राइस बढ़ा
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयरों में खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है. कंपनी ने कंपनी के शेयर पर 1260 रुपए का टारगेट प्राइस रखा है. फर्म सिटी ने टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के लिए टारगेट प्राइस 1,025 रुपये से बढ़ाकर 1,120 रुपये कर दिया है. रेटिंग को न्यूट्रल रखा गया है.
वहीं, मार्केट एक्सपर्ट सीएलएसए ने टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) के शेयर की रेटिंग अपग्रेड कर दी है, जबकि शेयर का टारगेट प्राइस 1100 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है. कहा जा रहा है कि मोहित जोशी की नियुक्ति से कंपनी के शेयर में निकट भविष्य में तेजी देखने को मिलेगी.
- ठंड में मौसम में डाइजेशन सिस्टम हो जाता है कमजोर, तो इन चीजों का करें सेवन, मिलेगा आराम
- पुलिस और लूटेरों के बीच मुठभेड़, सहकारी समिति सचिव से की थी लूट, आरोपी के पैर में लगी गोली
- PM Modi Speech: संसद में पीएम मोदी के दिए स्पीच को प्रियंका ने कहा ‘बोरिंग’ तो अखिलेश यादव ने बताया ‘जुमलों का संकल्प’, जानिए क्या बोले बाकी विपक्षी नेता? Watch Video
- ‘कांग्रेस के वचन पत्र पर कौन करता है विश्वास’, मंत्री सिलावट बोले- हमने प्रदेश के विकास के लिए लिया कर्ज
- ‘SP बने तमाशबीन’, डॉ. गोविंद सिंह ने एसपी पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए क्या है मामला…
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक