Stock Market Closing News: भारतीय शेयर बाजार के लिए नए हफ्ते का पहला कारोबारी दिन काफी निराशाजनक रहा है. एशियाई बाजारों में गिरावट से शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. हालिया तेजी के बाद बाजार में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में निवेशकों को भारी मुनाफावसूली करते देखा गया. सेंसेक्स अब 59,000 के नीचे फिसल गया है.
आज कारोबार के अंत में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 872 अंकों की गिरावट के साथ 58,773 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 268 अंकों की गिरावट के साथ 17,490 अंक पर बंद हुआ. दो कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1500 अंक और निफ्टी में 250 से अधिक अंक की गिरावट आई है.
सेक्टर की स्थिति
बाजार में सभी सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. आईटी, बैंकिंग, ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस के अलावा मीडिया सेक्टर के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों ने भी भारी मुनाफा दर्ज किया है.
निफ्टी के 50 शेयरों में से सिर्फ 5 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 45 शेयरों में गिरावट देखने को मिली. ऐसे में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ एक शेयर हरे निशान पर जबकि 29 शेयर लाल निशान पर बंद हुए हैं. बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर लाल निशान (All 12 shares of Bank Nifty have closed in the red mark) में बंद हुए हैं.
गिरते स्टॉक
गिरते शेयरों को देखें तो टाटा स्टील 4.45 फीसदी, एशियन पेंट्स 3.83 फीसदी, विप्रो 2.90 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.89 फीसदी, लार्सन 2.80 फीसदी, बजाज फिनसर्व 2.77 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 2.70 फीसदी, कोटक महिंद्रा 2.38 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.36 फीसदी, सन फार्मा 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.
बढ़ते स्टॉक
बाजार में बढ़ रहे शेयरों पर नजर डालें तो टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 0.90 फीसदी, आईटीसी 0.85 फीसदी, कोल इंडिया 0.60 फीसदी, ब्रिटानिया 0.50 फीसदी, नेस्ले 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक