Share Market News. लंबे समय के बाद बीते गुरुवार को निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने 33961.95 के नए उच्चतम स्तर को छुआ है. बाजार के कई तकनीकी विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले 12 महीनों के दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 25 फीसदी की ग्रोथ दिखा सकता है. दरअसल, यहां तेज रिट्रेसमेंट स्ट्रक्चरल सुधार का संकेत है. जिससे इंडेक्स के ऊपर जाने की संभावना बढ़ रही है.
साल 2014 के दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स पर लॉन्ग कंसोलिडेशन ब्रेकआउट रेशियो लाइन पर दिख रहा था. तब से, इस सूचकांक ने अगले 12 महीनों के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इस दौरान उन्होंने 25% का रिटर्न दिया. जानकारों को उम्मीद है कि इस बार भी मिड कैप इंडेक्स 100 इस इतिहास को दोहरा सकता है। साथ ही निवेशक को अच्छा रिटर्न दे सकता है.
गिरावट के बाद इंडेक्स ने जोरदार वापसी
मिड कैप इंडेक्स जो पिछले 4 महीनों के दौरान बुरी तरह गिरा था. इस बड़ी गिरावट को उन्होंने महज 2 महीने में वापस पा लिया. यह रिटर्न रिकॉर्ड स्तर पर दर्ज किया गया है. सूचकांक वर्तमान में अपने 5 साल के औसत 28.58 के मुकाबले 23.88 गुना की कमाई के 1 साल के आगे मूल्य पर कारोबार कर रहा है.
क्या कहते हैं बाजार विशेषज्ञ
एक्सपर्ट धर्मेश शाह ने इंडेक्स के लिए अगला बड़ा टारगेट बताया. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) के एवीपी टेक्निकल धर्मेश शाह का मानना है कि मिडकैप इंडेक्स अगली तीन से चार तिमाहियों के दौरान अच्छा प्रदर्शन दिखा सकता है. इस दौरान करीब 25 फीसदी रैली की संभावना है. उनका मानना है कि इस इंडेक्स के लिए अगला बड़ा लक्ष्य 36600 का स्तर होगा.
विशेषज्ञ शाह के पसंदीदा स्टॉक
मिड कैप इंडेक्स के इन चुनिंदा शेयरों की सिफारिश विशेषज्ञ धर्मेश शाह ने की है. जिसमें बिड़ला क्रॉप, कोचीन शिपयार्ड, कैनफिन होम्स, बिड़ला सॉफ्ट, एक्साइड इंडस्ट्रीज, तेजस नेटवर्क, रेडियो खेतान और वर्धमान टेक्सटाइल का नाम शामिल है.
ब्लूमबर्ग अनुमान
मिडकैप इंडेक्स पूनावाला फिनकॉर्प, इंद्रप्रस्थ गैस, श्रीराम फाइनेंस, नवीन फ्लोरीन, एनएचपीसी, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आरईसी, इंडियन बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, पीबी फिनटेक और ऑयल इंडिया के शेयर ब्लूमबर्ग के अनुसार अपने 200-दिवसीय मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं. आम सहमति अनुमान 5% पर कारोबार करता दिख रहा है. अगले एक साल के दौरान 11 से 30 फीसदी तक रिटर्न की संभावना है.