Share Market News. वित्तीय वर्ष 2024 की शुरुआत काफी अच्छी रही है. खासकर शुरुआती 9 दिनों का कारोबारी सत्र निवेशकों के लिए अच्छा रहा है. हालांकि, उसके बाद आईटी सेक्टर (IT Sector) की दिग्गज कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों ने बाजार का सारा खेल बिगाड़ दिया. जिसके बाद बाजार की तेजी कहीं गायब हो गई. फिलहाल आज हम ऐसे ही चार शेयरों की बात करेंगे जिनसे ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज को इस हफ्ते तेजी की उम्मीद है.

गोदरेज प्रॉपर्टीज

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि बाजार की दिग्गज कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज इस हफ्ते करीब 23 फीसदी की तेजी दिखा सकती है. ब्रोकरेज फर्म ने लगभग 1,575 रुपये का लक्ष्य मूल्य भी निर्धारित किया है.

टाटा मोटर्स

Tata Group की दिग्गज कंपनियों में से एक Tata Motors भी इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि टाटा मोटर्स इस हफ्ते करीब 12 फीसदी की तेजी दिखा सकती है. इस हफ्ते के लिए टारगेट प्राइस 525 रुपये तय किया गया है.

इंडियन होटल्स कंपनी

हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से इंडियन होटल्स कंपनी का शेयर इस हफ्ते अच्छा प्रदर्शन दिखा सकता है. शेयर की मौजूदा बाजार कीमत 328 रुपये है. आने वाले हफ्ते में यह शेयर करीब 27 फीसदी की तेजी दिखा सकता है. ब्रोकरेज मोतीलाल ओसवाल ने इसके लिए 415 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.

मैक्स हेल्थ केयर

ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि मैक्स हेल्थकेयर इस हफ्ते करीब 12 फीसदी की तेजी दिखा सकती है. मैक्स हेल्थकेयर के शेयर की मौजूदा कीमत 472 रुपये है. वहीं, शेयर का टारगेट प्राइस 530 रुपये तय किया गया है.