Share Market News: भारत में शादियों के दिनों में शराब की खपत अचानक बढ़ जाती है. ऐसे में शराब बनाने वाली कंपनियों को उम्मीद है कि सीजन खत्म होने तक उनका खजाना भर जाएगा. इस सीजन में 45 लाख से ज्यादा शादियां होने की उम्मीद है और इनसे 6 लाख करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.
इस उम्मीद ने अभी से उनके शेयरों में जान डाल दी है. दूसरे शब्दों में कहें तो शराब कंपनियों के शेयर तेजी से दौड़ रहे हैं और आने वाले समय में इनकी रफ्तार और बढ़ने की संभावना है.
अभी इनकी हालत ऐसी है
UBL यानी यूनाइटेड ब्रुअरीज के शेयर शुक्रवार को उछाल के साथ 1,950 रुपये पर बंद हुए. इस साल अब तक इस शेयर में 8.77% की तेजी आ चुकी है. एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के शेयर पिछले कारोबारी दिन 4.60% की उछाल के साथ 338 रुपये पर पहुंच गए.
पिछले पांच सत्रों में इसमें 5.28% की तेजी आ चुकी है. 1,531 रुपये पर उपलब्ध यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर ने पिछले एक महीने में 6.61% और एक साल में 17.09% का रिटर्न दिया है. रेडिको खेतान के शेयरों में भी उछाल है.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन इसने दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2,450 रुपये का आंकड़ा छू लिया. पिछले एक साल में इसने 55.82% का रिटर्न दिया है. इसी तरह ग्लोबस स्पिरिट्स के शेयर भी तेजी के साथ 883 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
इस बार शादियां ज्यादा
इस सीजन में पिछले साल के मुकाबले ज्यादा शादियां हो रही हैं. पिछले सीजन में 35 लाख शादियां हुई थीं और इस बार 45 लाख से ज्यादा होने की उम्मीद है. जाहिर है ऐसे में कारोबार भी ज्यादा होगा और शराब की बिक्री का आंकड़ा भी बढ़ेगा. इसलिए शराब कंपनियों के शेयर भविष्य में भी फोकस में रह सकते हैं.
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा शराब बाजार है. देश में शराब की सालाना बिक्री करीब 44 अरब डॉलर की है. ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि शादियों के सीजन समेत कई ऐसे कारण हैं, जिससे शराब कंपनियों की वित्तीय सेहत में सुधार आएगा. इसके साथ ही इथेनॉल डायवर्जन पर सरकार की नीति से भी उन्हें काफी फायदा मिलेगा.
मार्जिन में होगा सुधार
विशेषज्ञों का मानना है कि शादियों में शराब की खपत बढ़ने समेत कई कारणों से शराब बनाने वाली कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है. जौ की लागत में कमी से उनके मार्जिन में सुधार होगा और इनपुट लागत में कमी से मुनाफा बढ़ेगा.
उनका यह भी कहना है कि शादियों के सीजन के साथ ही क्रिसमस और फिर नए साल के जश्न पर शराब की बिक्री में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक बढ़ता शहरीकरण शराब उद्योग के लिए फायदेमंद है. आने वाले समय में इस सेगमेंट में काफी ग्रोथ देखने को मिलेगी. जाहिर है, ऐसे में शराब बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी फोकस में रह सकते हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें