Share Market News: टीटागढ़ वैगन्स के स्टॉक में पिछले तीन दिनों से लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. रेलवे वैगन बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ वैगन्स ने बुधवार को बीएसई पर इंट्राडे ट्रेडिंग में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा कर 212.55 रुपए पर पहुंच गया.

 जानकारी के मुताबिक, पिछले कारोबारी सत्र का बंद भाव 202.45 रुपये से चढ़कर 211.75 रुपये पर कारोबार कर रहा था. ऐसा नहीं है कि यह शेयर पिछले कुछ दिनों में ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, अगर पिछले 6 महीनों की बात करें तो इस शेयर में करीब 108 फीसदी की तेजी आई है. वहीं सालाना आधार पर इसमें 122 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

कंपनी शेयरहोल्डिंग पैटर्न

दरअसल, बीएससी से मिले आंकड़ों के मुताबिक टीटागढ़ लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रमोटर ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उन्होंने 1444011 इक्विटी शेयरों के साथ अपनी हिस्सेदारी 1.20 फीसदी और बढ़ाई है.

 प्रमोटर ग्रुप पर थोड़ा और ध्यान दें तो पता चलता है कि 30 सितंबर 2022 तक कंपनी में प्रमोटर ग्रुप की कुल होल्डिंग करीब 46.26 फीसदी है. म्युचुअल फंडों की हिस्सेदारी 6.82 फीसदी है, जबकि अन्य की कुल हिस्सेदारी 45.74 फीसदी है.

कंपनी ने हाल ही में 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के लिए 623.34 करोड़ रुपये की समेकित कुल आय दर्ज की, जो पिछली बार 538.55 करोड़ रुपए था. पिछली तिमाही में कंपनी द्वारा रिपोर्ट किया गया. इसके बाद कुल शुद्ध लाभ 46.65 करोड़ रुपये था.

कंपनी बैकग्राउंड

स्मॉल कैप वाली यह टीटागढ़ वैगन्स कंपनी साल 1997 की है. टीटागढ़ वैगन्स इंजीनियरिंग सेक्टर में काम करती है. इस कंपनी ने इटली में फैक्ट्री के सहारे वैश्विक स्तर पर भी अपनी पहुंच बनाए रखी है.

 मौजूदा समय में कंपनी के मौजूदा बाजार की बात करें तो यह 2,522 करोड़ रुपए है. कंपनी क्लिंकर वैगन, सीमेंट वैगन, कंटेनर फ्लैट, टैंक वैगन, ग्रेन हॉपर जैसे वैगनों का डिजाइन और निर्माण करती है.