Nifty Latest News: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी के दौर के बाद बाजार में एक हफ्ते का ब्रेक लगा और इस हफ्ते (26 दिसंबर 2023 से 29 दिसंबर 2023 तक) निफ्टी में फिर से तेजी देखी गई. साप्ताहिक आधार पर निफ्टी इस हफ्ते 382 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. हालांकि, क्रिसमस की छुट्टी के कारण इस सप्ताह बाजार केवल चार दिन ही खुला रहा.
शुक्रवार को शेयर बाजार का कारोबार कमजोरी के साथ खत्म हुआ. चालू कैलेंडर वर्ष के आखिरी दिन बीएसई सेंसेक्स 170 अंक की कमजोरी के साथ 72,240 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 47 अंक की कमजोरी के साथ 21731 पर बंद हुआ.
निफ्टी की साप्ताहिक बढ़त
पिछले हफ्ते के अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21349 के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते निफ्टी 50 21731 के स्तर पर बंद हुआ. इस तरह इस हफ्ते निफ्टी में 382 अंकों की बढ़त दर्ज की गई. इस सप्ताह केवल एक दिन (शुक्रवार) निफ्टी में गिरावट रही। बाकी दिनों में निफ्टी में तेजी रही.
अब निफ्टी के साप्ताहिक चार्ट पर लगातार सात हरी कैंडल्स के बाद एक छोटी लाल कैंडल और फिर एक हरी कैंडल बन गई है. इसका मतलब है कि निफ्टी में तेजी का रुख अभी भी जारी है.
इस हफ्ते मंगलवार को निफ्टी ने 21338 के लेवल से कारोबार की शुरुआत की. इसके बाद बुधवार और गुरुवार को निफ्टी में जोरदार तेजी देखी गई और गुरुवार को निफ्टी ने भी 21800 का लेवल देखा. शुक्रवार का दिन गिरावट वाला रहा और निफ्टी 21731 पर बंद हुआ.
साप्ताहिक टॉप गेनर
निफ्टी 50 के शेयर गेनर्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बढ़त टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में रही. इस हफ्ते टाटा कंज्यूमर में 11.0% की बढ़त देखने को मिली. शुक्रवार को विप्रो के शेयर 1086.8 रुपये पर बंद हुए.
इसी तरह हफ्ते की दूसरी सबसे बड़ी बढ़त हासिल करने वाली कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड रही, जो 10.5 फीसदी की बढ़त के साथ 614.90 के स्तर पर बंद हुई.
टाटा मोटर्स लिमिटेड इस सप्ताह तीसरी सबसे बड़ी साप्ताहिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही. इस हफ्ते इस शेयर में कुल 10.00 फीसदी की तेजी आई और यह 780.0 के स्तर पर बंद हुआ.
बजाज ऑटो लिमिटेड में भी इस सप्ताह 8.8 प्रतिशत की बढ़त देखी गई और इसका साप्ताहिक समापन मूल्य 6797.3 रहा. इस हफ्ते का पांचवां गेनर स्टॉक विप्रो लिमिटेड रहा जो 8.6 फीसदी बढ़कर 471.3 के स्तर पर बंद हुआ.
साप्ताहिक टॉप लूज़र
हालांकि इस हफ्ते बाजार में तेजी बनी रही, लेकिन कई बड़े शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. इन शीर्ष साप्ताहिक हारने वाले शेयरों में पहला नाम आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड का है. इस हफ्ते स्टॉक -0.8% गिरकर 996.6 रुपये पर बंद हुआ.
इस सप्ताह का दूसरा खोने वाला स्टॉक बजाज फाइनेंस लिमिटेड था. इसमें करीब -0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 7327.8 रुपये पर बंद हुआ. भारतीय स्टेट बैंक इस सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ. इसमें -0.3 फीसदी की गिरावट आई और यह 642.1 के स्तर पर बंद हुआ.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक