Share Market Opening: पिछले सत्र की गिरावट से उबरते हुए भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती दौर में ही तेजी आई है और सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार के स्तर की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। वैश्विक बाजार में तेजी का असर आज घरेलू निवेशकों की धारणा पर भी देखने को मिला और उन्होंने बाजार खुलते ही खरीदारी पर जोर दिया. निफ्टी एक बार फिर 18 हजार के बेहद करीब पहुंच गया है और इस हफ्ते यह इस आंकड़े को पार कर सकता है।
आज सुबह सेंसेक्स 78 अंकों की बढ़त के साथ 60,770 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई जबकि निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 17,906 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ। निवेशकों का सेंटीमेंट आज सुबह से ही सकारात्मक दिख रहा था और उनका पूरा जोर खरीदारी पर था. लगातार निवेश के चलते सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर सेंसेक्स ने 60,845 पर कारोबार करना शुरू किया, जबकि निफ्टी 44 अंक चढ़कर 17,888 पर पहुंच गया।
कौन है टॉप गेनर और लूजर
आज के कारोबार में कई कंपनियों के शेयर भारी मुनाफा दे रहे हैं तो कुछ में गिरावट। निवेशकों ने आज एनटीपीसी, टाटा स्टील, एचयूएल, भारती एयरटेल और एचडीएफसी लाइफ जैसी कंपनियों के शेयरों पर जमकर दांव लगाया, जिससे ये शेयर टॉप गेनर की लिस्ट में आ गए। वहीं अदानी एंटरप्राइजेज, एक्सिस बैंक, कोल इंडिया, इंडसइंड बैंक और एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियां अपने शेयरों में बिकवाली से टॉप लूजर रहीं।
किस सेक्टर में ज्यादा स्पीड
आज के कारोबार को सेक्टरवार देखा जाए तो निफ्टी मेटल, फार्मा और एफएमसीजी सेक्टर में आज अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है, जो 0.5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आज बैंक इंडेक्स पर दबाव है और कई बैंकों के शेयरों में भी गिरावट दिख रही है। आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में भी 0.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
- तंत्र-मंत्र के नाम पर कत्ल : एक महीने बाद सुलझी खौफनाक हत्या की गुत्थी, सीरियल किलर निकला आरोपी, क्राइम शो देखकर किया मर्डर प्लान
- फूलगोभी का भाव गिरने से किसानों में मायूसी: मवेशियों को खड़ी फसल खिलाने को मजबूर, उचित दाम नहीं मिलने से कर्ज लौटाना हुआ मुश्किल
- पेंच टाइगर रिजर्व में बाघिन की मौत: शिकारियों ने करंट लगाकर मार डाला, गश्ती के दौरान मिला शव
- दतिया पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री: मां बगलामुखी के किए दर्शन, पूर्व गृहमंत्री ने किया स्वागत
- 80 घंटे में अंधे कत्ल का खुलासा: लव ट्राएंगल के चलते दोस्त ने की थी हत्या, परिजनों ने की CBI या CID जांच की मांग
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक