Share Market News : भारतीय शेयर बाजार में पिछले दो सत्रों की गिरावट का असर गुरुवार सुबह भी देखने को मिला और कारोबार की शुरुआत नुकसान के साथ हुई. लेकिन, कुछ देर बाद निवेशकों का भरोसा लौटा. उन्होंने खरीदारी शुरू कर दी, जिससे बाजार में तेजी दिखनी शुरू हो गई. आज वैश्विक बाजार में भी तेजी का रुख दिखा है, जिसका घरेलू निवेशकों की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

गुरुवार सुबह सेंसेक्स 23 अंक गिरकर 60,083 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 25 अंक ऊपर 17,921 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. गिरावट पर खुलने के बावजूद निवेशकों का सेंटीमेंट सकारात्मक बना रहा और उन्होंने खरीदारी शुरू कर दी और दोनों एक्सचेंजों पर तेजी लौट आई.

सुबह 9.38 बजे सेंसेक्स 128 अंकों की बढ़त के साथ 60,234 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी ने 28 अंकों की उछाल के साथ 17,924 पर कारोबार करना शुरू किया था.