Stock Market Today News: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार सुबह कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई, लेकिन निवेशकों का भरोसा लौटने के साथ ही तेजी भी लौट आई. बाजार खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिखनी शुरू हो गई. इससे पहले ग्लोबल मार्केट में गिरावट के चलते शुरुआती कारोबार में बिकवाली का बोलबाला देखा गया था.
सेंसेक्स आज सुबह 265 अंक गिरकर 61,534 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ, जबकि निफ्टी 96 अंक गिरकर 18,319 पर खुला और कारोबार शुरू हुआ. वैश्विक बाजार में गिरावट का असर निवेशकों के सेंटीमेंट पर भी दिखा और वे शुरुआती कारोबार में मुनाफावसूली पर अड़े रहे. इसके बाद सुबह 9 बजकर 32 मिनट पर सेंसेक्स ने 82 अंक की बढ़त के साथ 61,881 पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि निफ्टी 24 अंक चढ़कर 18,439 पर पहुंच गया. हालांकि, बाद में निवेशकों ने फिर से बिकवाली शुरू कर दी और बाजार में गिरावट दिखनी शुरू हो गई.
इन शेयरों ने दी बढ़त
आज के कारोबार में निवेशकों ने रिलायंस के शेयरों में जमकर निवेश किया, जिससे यह शेयर टॉप गेनर में पहुंच गया. शुरुआती कारोबार के दौरान ही कंपनी के शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा का उछाल दिख रहा है. हालांकि बाजार में बढ़त दिख रही है, लेकिन वोलेटिलिटी इंडेक्स में भी 1 फीसदी का उछाल है. इसका मतलब यह है कि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बढ़ रहा है.
किस सेक्टर में ज्यादा स्पीड
आज तेल और गैस क्षेत्र को छोड़कर सभी क्षेत्रों में गिरावट है. निफ्टी का ज्यादातर आईटी इंडेक्स 1 फीसदी टूटा है. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 में भी 0.5 फीसदी की गिरावट दिख रही है. कच्चे तेल की कीमतों में तेजी की वजह से एशियन पेंट्स के शेयर शुरुआती दौर में ही 1 फीसदी की गिरावट दिखाने लगे हैं.
एशियाई बाजार लाल निशान पर
एशिया के ज्यादातर शेयर बाजार आज सुबह गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले और कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज जहां 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, वहीं जापान का निक्केई 1.62 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है. हांगकांग के शेयर बाजार में 0.13 फीसदी की गिरावट है, जबकि ताइवान के शेयर बाजार में भी 1.62 फीसदी की गिरावट दिख रही है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी पर भी 0.64 फीसदी की गिरावट है.
- 17 साल बाद भारत की नाइजीरिया से मुलाकात, पीएम मोदी को राष्ट्रपति बोला अहमद टीनुबु ने बुलाया
- आखिरकार फैंस का इंतजार हुआ खत्म: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने पटना में ‘पुष्पा-2 द रूल’ का धमाकेदार ट्रेलर किया लॉन्च, एक क्लिक पर देखें यहां
- खेत, लाश और खौफनाक नजाराः युवती का मिला सिर कटा शव, देखते ही लोगों की कांप उठी रूह
- रिलायंस की घबराहट, पत्र लिखकर सरकार से स्टारलिंक और अमेजन कुइपर की पहुंच की समीक्षा करने को कहा…
- ‘मां मैं 4-5 दिन में वापस आ जाऊंगा…’ काम की तलाश में दिल्ली निकला किशोर, 20 दिन बाद भी नहीं लौटा घर, अब…
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक