Share Market Opening Today. सप्ताह के आखिरी दिन वैश्विक बाजारों से मिले समर्थन के दम पर घरेलू बाजार ने अच्छी शुरुआत की. बाजार खुलते ही दोनों प्रमुख घरेलू सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बढ़त पर लौट आए. इससे पहले गुरुवार को लगातार 4 दिन बाजार की तेजी थम गई थी.
हफ्ते के आखिरी दिन घरेलू बाजार में प्री-ओपन सेशन मिलाजुला रहा. सिंगापुर में एनएसई निफ्टी एसजीएक्स निफ्टी का वायदा सुबह 0.19 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिले कि घरेलू बाजार में आज अच्छी शुरुआत हो सकती है. वहीं, प्री-ओन सेशन में सेंसेक्स नुकसान में रहा, जबकि निफ्टी मामूली बढ़त में रहा.
सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में
सुबह सवा नौ बजे जब बाजार में कारोबार शुरू हुआ तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स करीब 120 अंक की तेजी के साथ 63 हजार अंक के करीब कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी करीब 35 अंक की तेजी के साथ 18,670 अंक के करीब कारोबार कर रहा था. घरेलू बाजार में आज के कारोबार में वापसी हो सकती है.
वैश्विक बाजारों में तेजी लौटी
घरेलू शेयर बाजार को आज वैश्विक बाजारों से समर्थन मिल रहा है. अमेरिका में गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में तेजी रही. गुरुवार को डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 0.50 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ था. वहीं नैस्डैक में 1.02 फीसदी और एसएंडपी 500 में 0.62 फीसदी की बढ़त रही थी. उसके बाद आज के कारोबार में एशियाई बाजारों में भी बढ़त है. जापान का निक्केई 1.16 फीसदी चढ़ा है. वहीं, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.40 फीसदी की तेजी आई है. हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग भी करीब 80 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
सेंसेक्स कंपनियों की शुरुआत ऐसे हुई
शुरुआती कारोबार की बात करें तो ज्यादातर बड़ी कंपनियों के शेयरों में मजबूती दिख रही है. सुबह 09.20 बजे सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ 9 कंपनियां घाटे में रहीं. 21 कंपनियों के शेयरों ने बढ़त के साथ कारोबार करना शुरू किया है. टाइटन का शेयर सबसे मजबूत स्थिति में है. इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, बजम फाइनेंस जैसे शेयरों ने भी अच्छी शुरुआत की है.
बाजार के लिए यह सप्ताह अच्छा रहा
बाजार के लिए यह सप्ताह अब तक ठीक साबित हुआ है. बुधवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन लाभ में रहा. हालांकि गुरुवार को घरेलू बाजार में पिछले हफ्ते से चल रही तेजी पर ब्रेक लग गया. गुरुवार को कारोबार खत्म होने के बाद बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 300 अंक गिरकर 62,850 अंक से नीचे बंद हुआ. वहीं निफ्टी करीब 0.50 फीसदी की गिरावट के साथ 18,630 अंक के करीब आया.