Business Desk. आज बुधवार की सुबह शेयर बाजार ने निवेशकों को चौंका दिया. Sensex 156 अंक गिरकर 83,541.02 पर आ गया, वहीं Nifty भी 48 अंक फिसलकर 25,492.85 पर कारोबार करता नजर आया. मगर गिरावट की इस धुंध में IT, मेटल और फार्मा जैसे सेक्टरों ने चमक बिखेरी.

 सेंसेक्स की चाल: 20 शेयर हरे, लेकिन बाजार लाल

BSE Sensex के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही, लेकिन कुछ बड़ी कंपनियों की कमजोरी ने इंडेक्स को नीचे खींच लिया. Infosys, TCS और Tech Mahindra जैसे IT दिग्गज 1% से ज्यादा चढ़े. वहीं HDFC और Zomato (Eternal) में गिरावट दर्ज हुई.

  निफ्टी पर भी दबाव, लेकिन IT इंडेक्स बना हीरो

Nifty 50 के 50 में से 30 शेयरों में मजबूती रही, बावजूद इसके इंडेक्स लाल निशान पर रहा. NSE का IT इंडेक्स 1.54% चढ़ा, जबकि मेटल और फार्मा सेक्टर में भी अच्छा मूव दिखा. FMCG और PSU बैंक शेयरों में हल्की कमजोरी नजर आई.

 विदेशी बिकवाली ने बढ़ाया दबाव

1 जुलाई को FIIs ने 1,970.14 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि DIIs ने 771.08 करोड़ रुपए की खरीदारी कर बाजार को थामने की कोशिश की.

  • जून में FIIs की नेट खरीदारी: ₹7,488.98 करोड़
  • मई में FIIs की नेट खरीदारी: ₹11,773.25 करोड़
  • जून में DIIs की नेट खरीदारी: ₹72,673.91 करोड़

एशियाई बाजारों से भी नहीं मिली राहत

Asian Markets का हाल:

  • जापान का Nikkei 0.98% गिरा (39,594)
  • कोरिया का KOSPI 1.17% चढ़ा (3,053)
  • हांगकांग का Hang Seng 0.63% ऊपर (24,223)
  • शंघाई कंपोजिट 0.058% की मामूली गिरावट पर बंद हुआ.

 अमेरिकी बाजारों की हलचल

1 जुलाई को अमेरिका में Dow Jones 0.91% ऊपर (44,495) रहा. Nasdaq 0.82% नीचे (20,203) और S&P 500 0.11% नीचे (6,198) रहा.

तेजी के बाद गिरावट, क्या है संकेत ?

1 जुलाई को बाजार में हल्की तेजी थी. Sensex 91 अंक चढ़कर 83,697 पर कारोबार कर रहा था. वहीं Nifty 25 अंक बढ़कर 25,542 पर कारोबार कर रहा था. लेकिन आज 2 जुलाई को तकनीकी दबाव और विदेशी बिकवाली के चलते बाजार नीचे आ गया है.