Zerodha ने अपने ट्वीटर अकाउंट में Scam से बचने के लिए 3 टिप्स शेयर किए है. साथ ही निवेशकों को ये सलाह दी है कि सोशल मीडिया पर बिना स्त्रोत की जानकारी से दूर रहे. धोखे से बचने के लिए 3 टिप्स फॉलो करें….
Zerodha ने कहा, कुछ स्टॉक टिप्स को फैलाने के लिए एसएमएस, टेलिग्राम और व्हाटस्अप लंबे समय से सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैनल बने हुए हैं, अब सोशल मीडिया और यूट्यूब पर भारी फालोइंग वाले लोगों को ट्वीट्स और वीडियो के जरिए स्टॉक्स के प्रचार के लिए भुगतान किया जा रहा है.
स्टॉक मार्केट में ‘पम्प एंड डम्प्स’ सबसे पुराने घोटालों का जिक्र करते हुए कहा कि भले ही कुछ मामलों की जांच होती है, लेकिन ज्यादातर मामलें सामने ही नहीं आ पाते हैं. ऑनलाइन ब्रोकिंग एजेंसी ने कहा कि इस बारे में निवेशकों को शिक्षित किए जाने की जरूरत है.
सबसे चर्चित Scam ‘पम्प एंड डम्प’?
पम्प एंड डम्प स्कैम में ज्यादातर शेयर होल्ड करने वाले ऑपरेटर्स एसएमएस, सोशल मीडिया के जरिये मेसेज फैलाकर कीमतें बढ़ाते हैं और फिर कीमतें बढ़ने पर अपने शेयर बेचकर निकल जाते हैं. पिछले कुछ महीनों में, ऐसे कई मामले हुए हैं जिन्होंने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है, लेकिन कई चर्चा में नहीं आ सके.
जाने अनजाने में फंस जाते हैं लोग
बड़ी संख्या में निवेशक, अनजाने में या लालच में इन टिप्स के झांसे में आ गए, उन्होंने उस समय पैसा लगा दिया जब स्टॉक में अपर सर्किट लगा हुआ था, लेकिन एक बार ऑपरेटर्स के बाहर निकलते ही वे फंस गए. कुछ मामलों में तो स्टॉक्स में 90 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई. यह खासा चर्चित Scam है, फिर भी लोग इसमें फंस जाते हैं.
Scam से बचने के लिए इन 3 टिप्स को करें फॉलो
- ट्विटर, यूट्यूब, व्हाट्सएप आदि पर मिले टिप्स पर तुरंत न तो स्टॉक बेचें, न ही खरीदें. आप अपनी मेहनत का पैसा लगा रहे हैं, स्टॉक मार्केट में जल्दी से अमीर बनने का कोई आसान तरीका नहीं है. यदि सच में कुछ अच्छा है तो वह हमेशा ही अच्छा होता है.
- हम समझते हैं कि आप नए हैं तो बाजार आपको डरा सकता है. लेकिन यदि आप सोच समझकर, जानकारी के साथ निवेश करते हैं तो हालात आसान हो सकते हैं.
- अगर नए हैं तो सीधे स्टॉक्स में निवेश की बजाय म्यूचुअल फंड्स या ईटीएफ से शुरू करें. आप सीखने में कुछ समय लगा सकते हैं, देखिए कि आपके लिए क्या ठीक है और उसके बाद ही निवेश करें.
Also Read – Dizo Watch S : हार्ट रेट और ऑक्सीजन लेवल बताएगा.. भारत में लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत..
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक