कोराबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को शेयर बाजार में बढ़त दिखाई दी. Sensex (सेंसेक्स) 52259 पर कारोबार करता नजर आया वहीं, निफ्टी भी 200 अंकों की बढ़त पार कर गया. बाजार में ओपनिंग अच्‍छी होने की वजह से निवेशकों का भरोसा भी बढ़ा और उन्‍होंने जमकर दांव लगाए.

दोनों ही एक्‍सचेंज पर सुबह से ही तेजी दिख रही है. Sensex सुबह 300 अंकों की तेजी के साथ 51,898 के स्‍तर पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी ने 106 अंकों की बढ़त बनाई और 15,456 पर खुलकर कारोबार शुरू किया.

Sensex

इन Stocks ने संभाला बाजार

आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो मेटल ने सबसे ज्‍यादा 2 फीसदी की बढ़त बनाई है. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा और पीएसबी सेक्‍टर के स्‍टॉक में भी तेजी दिख रही है. अन्‍य सेक्‍टर्स में भी आज उछाल दिख रहा है. Suven Life Sciences के शेयरों में आज 5 फीसदी की बढ़त है, जबकि KEC International ने भी 2 फीसदी का उछाल प्राप्‍त किया है.

Also Read – Reyansh Surani: दुनिया के सबसे कम उम्र के एक्सपर्ट योग टीचर…गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

जानिए आगे की स्थिति

बीते कई दिनों से जारी बिकवाली और गिरते शेयर मार्केट के बीच कारोबारी सप्ताह का पहला दिन हरियाली भरा रहा. घरेलू शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex और निफ्टी में बढ़त दिखी. दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. ऐसे में कई जानकारों का मानना है कि अब घरेलू शेयर बाजार बिकवाली के दबाव से बाहर आ रहा है. धीरे-धीरे मार्केट पुराने स्तर को फिर छू लेगा.