आरबीआई (RBI) गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास की नियुक्ति और पांच राज्यों के चुनाव नतीजें आने के बाद शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है.

मुंबई.  आरबीआई (RBI) गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास की नियुक्ति और पांच राज्यों के चुनाव नतीजें आने के बाद शेयर बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिल रहा है. बुधवार सुबह सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंकों की मजबूती के साथ खुला. कारोबारी सत्र के दौरान करीब 10.30 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 358.87 अंक की तेजी के साथ 35,508.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 112 अंक चढ़कर 10,661.15 के स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया.

128 अंक बढ़कर खुला सेंसेक्स

इससे पहले बुधवार सुबह सेंसेक्स 127.83 अंकों की मजबूती के साथ 35277.84 पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.85 अंकों की बढ़त के साथ 10,591.00 पर खुला था. कारोबार के दौरान लगभग 314 शेयरों में मजबूती देखी गई वहीं 93 शेयरों में गिरावट रही. इस दौरान 12 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा. इससे पहले शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आई गिरावट से उबरा और सेंसेक्स 190 अंक बढ़कर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 60 अंक से ज्यादा की तेजी आई. मंगलवार का दिन शेयर बाजार के लिए काफी उठा-पटक वाला रहा. शुरुआती रुझान के दौरान एक समय सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक तक टूट गया था. लेकिन करीब 12 बजे शेयर बाजार में रिकवरी का माहौल शुरू हो गया था.