भारतीय बाजार में गिरावट के पीछे एक अहम वजह ग्लोबल मार्केट्स में कमजोरी को माना जा रहा है. इस हफ्तें भी बाजार में गिरावट का दौर जारी है.. गुरुवार को Share Market लाल निशान के साथ बंद हुए.. आईटी शेयरों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज भारी वेटेज रखने वाले शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है.

एक्सपर्ट के मुताबिक Share Market में गिरावट के पीछे कुछ अहम कारण देखे जा रहे है

  • यूक्रेन-रूस के बीच जंग खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं, ऐसे में कई सामानों की सप्लाई में किल्लत देखी जा रही है, जिससे चलते दुनिया भर में फूड और फ्यूल की बढ़ी कीमतों ने महंगाई बढ़ा दी है.
  • इसके अलावा चीन में कोरोना के चलते कई इलाकों में फैक्ट्रियां सामान्य क्षमता के साथ नहीं काम कर रही हैं, इससे भी सप्लाई पर दबाव बढ़ा है. इन वजहों के चलते अमेरिका सहित कई विकसित देशों ने पिछले कुछ महीनों में ब्याज दरें बढ़ाई है, जिससे बाजार में पैसा कम हुआ है.
  • बाजार में उतार-चढ़ाव को बताने वाले इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India VIX) आज 23.50 अंक के स्तर पर था, जो बताता है कि बाजार में आगे भी भारी उतार-चढ़ाव और बिकवाली का दबाव बना रहेगा. एक्सिस सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट – रिसर्च (हेड टेक्निकल और डेरिवेटिव), राजेश पालविया ने बताया, “अगर निफ्टी-50 टूटकर 16,000 के स्तर के नीचे जाता है तो फिर यह शॉर्ट-टर्म में और फिसलकर 15,700 से 15,500 के स्तर तक जा सकता है.

इसे भी देखे – Cryptocurrency खरीदने वाले हो चुके है बर्बाद, आप न करें ये गलती…

  • अमेरिका के खुदरा महंगाई के आंकड़ों को ग्लोबल लेवल पर निवेशक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इस बीच भारत आज अपने अप्रैल महीने के खुदरा महंगाई के आंकड़े को जारी करेगा. निवेशक इन आंकड़ों के बाद बाजार को लेकर अपनी रणनीति बना सकते हैं.
  • 2022 में अभी तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 1,41,089 करोड़ रुपये निकाले हैं, वहीं इसके पहले उन्होंने साल 2021 के आखिरी तीन महीनों में 38,521 करोड़ रुपये की निकासी की थी. डॉलर की वैल्यू में बढ़ोतरी का भी इमर्जिंग देशों के बाजार पर असर देखा जा रहा है. इमर्जिंग मार्केट्स के बीच प्रीमियम वैल्यूएशन रखने वाला भारत इस समय विदेशी निवेशकों की तरफ से बिकवाली के निशाने पर है.

बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्ट और निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा टूट गए थे, साथ ही निफ्टी 9 मार्च के बाद पहली बार 16,000 के नीचे फिसला. इस दौरान निवेशकों को आज करीब 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 276.46 अंक (0.51%) की गिरावट के साथ 54,088.39 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 43.95 अंक (0.27%) की गिरावट के साथ 16,196.10 के स्तर पर बंद हुआ है.

इसे भी देखे – Share Market: बड़े निवेश करने से बचे, छोटे निवेशक इन बातों का रखे ख्याल