Share Market में गिरावट के बीच सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही लाल निशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. सेंसेक्स 412 अंक लुढ़का. इस बीच अर्निंग्स सीजन में बेहतर बिजनेस आउटलुक के चलते ब्रोकरेज हाउसेस कुछ शेयरों को खरीदने की सलाह दे रहे हैं. इन शेयरों में आगे करंट प्राइस से 24 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. देखें टारगेट…
- Apollo Tyres Limited– प्रति शेयर टारगेट प्राइस 245 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 204 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 41 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- ACC Ltd – ACC लिमिटेड के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म पर प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2485 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 2,310 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 175 रुपये या करीब 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- Cyient Ltd– प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,100 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 906 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 194 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- ICICI Lombard General Insurance Co Ltd– ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पर प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,620 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1,330 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 290 रुपये या करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
- Tatva Chintan Pharma Chem Ltd– तत्व चिंतन फार्मा केमिकल लिमिटेड के शेयर में प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2875 रुपये का है. 26 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 2,322 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 553 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(Share Market स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये लल्लूराम.कॉम के निजी विचार नही है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Also Read – Akshaya Tritiya 2022 : इस बार बन रहा है 3 राजयोग, शुभ मुहूर्त में खरीदें ये चीजें…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें