RBI के ऐलान के पहले ही कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरें बढ़ा दी थी. इसका सीधा असर बाजार में देखने को मिल रहा है. शेयर बाजार में आज की शुरुआत हरें निशान के साथ शुरु होते ही तेजी से नीचें भी आ गया. इस हफ्तें बाजार गिरावट के साथ ही खुले रहे है.

आज बुधवार को जैसे ही सेशन ओपन हुआ, सेंसेक्स करीब 85 अंक के फायदे में रहा. हालांकि सुबह के 09:20 बजे तक बाजार की तेजी गायब हो चुकी थी और सेंसेक्स 64 अंक गिरकर 55,050 अंक से नीचे आ चुका था. निफ्टी भी गिरकर 16,400 अंक पर आ गया था.

Also Read – सरकारी नौकरीः DRDO ने निकाली इन पदों पर भर्ती, जानिए जरूरी डिटेल्स…

आज एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है. आज के कारोबार में घरेलू बाजार को ग्लोबल मार्केट के ट्रेंड से सपोर्ट मिल रहा है. मंगलवार को अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली थी. जापान का निक्की (Nikkei) 0.95 फीसदी की मजबूती में कारोबार कर रहा है. हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) 1.46 फीसदी के फायदे में है. हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.70 फीसदी के नुकसान में है.

Also Read -रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए खास सुविधा…संबलपुर- दुर्ग- संबलपुर के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन..