Share Market: पिछले कुछ महीनों में शेयर बाजार में तेजी तो रही, लेकिन बीच में कई बार जोरदार उतार–चढ़ाव भी देखने को मिले. इन झटकों के बाद भी मार्केट धीरे-धीरे ऊपर चढ़ता रहा और लगभग 14 महीने बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने फिर से नया रिकॉर्ड बना दिया.

Share Market Today

इसी दौर में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. जून 2025 से लेकर सितंबर 2025 के बीच यह शेयर अपने ऊँचे दाम से नीचे फिसलकर करीब 3030 रुपये से गिरकर 2000 रुपये तक आ गया था. लेकिन अब दोबारा इसमें तेजी लौट आई है और यह फिर अपने 52-वीक हाई की तरफ बढ़ रहा है.

शुक्रवार के दिन बीएसई के शेयर करीब 2% ऊपर बंद हुए और दाम पहुंच गया 2815 रुपये के आसपास. कंपनी का मार्केट कैप भी लगभग 1.15 लाख करोड़ रुपये के करीब है.

ढाई साल में 1445% का कमाल

बीएसई के शेयर ने पिछले एक साल में भी अच्छा रिटर्न दिया है, लेकिन असली खेल ढाई साल का है. अगस्त 2023 से दिसंबर 2025 तक, यानी करीब ढाई साल में इस स्टॉक ने 232 रुपये से उड़ान भरकर करीब 3030 रुपये तक का स्तर छू लिया. यानी कुल मिलाकर करीब 1445% की बढ़त.

इतनी तेज़ रफ़्तार हर स्टॉक में नहीं मिलती. पिछले पांच साल में इसकी ग्रोथ का औसत (CAGR) लगभग 65% से भी ज़्यादा रहा है. ये आँकड़े दिखाते हैं कि कंपनी ने लगातार मज़बूत काम किया है. खास बात यह है कि कंपनी पर कोई कर्ज़ नहीं है, और पिछले साल से इसकी कमाई भी अच्छी चल रही है.

कंपनी की रिटर्न ऑन इक्विटी करीब 36% है, जिसका मतलब है कि पैसा तेज़ी से बढ़ रहा है और कंपनी की कमाई मजबूत है.

चार्ट क्या कह रहा है?

अगर इसके चार्ट पर नज़र डालें तो तेज़ी साफ दिखाई देती है. अक्टूबर 2025 में ऊपर की तरफ जो ब्रेकआउट मिला था, उसके बाद से स्टॉक लगातार ऊपर जा रहा है और “हायर हाई–हायर लो” वाला पैटर्न बना रहा है.

इस दौरान दाम 2030 रुपये से बढ़ते-बढ़ते 2966 रुपये तक पहुंचे. यानी कुल मिलाकर दो महीने में करीब 35% की बढ़त. इसके बाद थोड़ा प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली और अब दाम अपने पिछले सपोर्ट के पास घूम रहे हैं.

कहां से खरीदा जाए?

चार्ट देखकर ऐसा लगता है कि 2690 रुपये वाला लेवल इस समय इसका मजबूत सपोर्ट है. अगर शेयर थोड़ा सा नीचे आता है और इस लेवल के आसपास टिकता है, तो दुबारा खरीदारी देखने को मिल सकती है और यह दोबारा अपने हाई की तरफ जा सकता है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m