Share Market Today: वैश्विक बाजार से मिल रहे सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में सप्ताह के पहले दिन हरे निशान पर कारोबार शुरू हुआ है. सेंसेक्स 198.07 अंकों की तेजी के साथ 60,007.04 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार में यह 385.3 अंक के स्तर तक उछलता हुआ नजर आ रहा है.

होली की छुट्टियों से पहले सोमवार को शेयर बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. अडानी समूह की कंपनियों के शेयर भाव में तेजी और 7 कंपनियों में अपर सर्किट का असर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों पर देखने को मिला.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा चढ़ा और एक बार फिर 60,000 के स्तर को पार कर गया. वहीं निफ्टी भी करीब 150 अंकों की तेजी के साथ खुला. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स की शुरुआत 514.97 अंकों की बढ़त के साथ 60,323.94 अंकों पर हुई. वहीं निफ्टी 149.95 अंकों की बढ़त के साथ 17,744.30 अंक पर खुला.

सेंसेक्स और अडानी एंटरप्राइजेज में शामिल एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़त में रहे.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-