Share Market Today : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, सोमवार 6 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Share Market Today) ने हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स (Sensex) 615 अंक ऊपर चढ़कर 81,840 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी (Nifty) 180 अंक की तेजी के साथ 25,072 पर टिक गया. हालांकि शुरुआती बढ़त के बावजूद बाजार के कई सेक्टर दबाव में बने हुए हैं, जिससे निवेशकों के लिए माहौल पूरी तरह स्थिर नहीं कहा जा सकता.

Share Market Today

शुरूआती दौर में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 हरे निशान में और 17 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. एक्सिस बैंक और बजाज फाइनेंस में 1% से ज्यादा की मजबूती दिखी, वहीं टाटा मोटर्स और टाटा स्टील में 1% से ज्यादा की गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 23 चढ़े और 27 गिरे. सेक्टरवार रुझान देखें तो बैंकिंग और हेल्थकेयर में मजबूती रही, जबकि ऑटो, FMCG, फार्मा और मेटल सेक्टर दबाव में रहे.

ग्लोबल मार्केट का असर

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. जापान का निक्केई इंडेक्स 4.51% की बड़ी बढ़त के साथ 47,835 पर पहुंचा. दूसरी ओर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.73% गिरकर 26,943 पर आया. कोरिया का कोस्पी अवकाश के कारण बंद रहा, जबकि चीन में मिड ऑटम फेस्टिवल की वजह से शंघाई कंपोजिट 8 अक्टूबर तक बंद रहेगा.

अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 3 अक्टूबर को डाउ जोन्स 0.51% चढ़कर 46,758 पर बंद हुआ, नैस्डेक कंपोजिट 0.28% टूटा और S&P 500 फ्लैट बंद हुआ.

निवेशकों की चाल

03 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,583.37 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. इसके उलट घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 489.76 करोड़ रुपये की नेट खरीदारी कर बाजार को सहारा दिया. सितंबर महीने में FIIs ने ₹35,301.36 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने ₹65,343.59 करोड़ की खरीदारी की. अगस्त में भी यही रुझान जारी रहा था, जब FIIs ने ₹46,902.92 करोड़ की बिकवाली और DIIs ने ₹94,828.55 करोड़ की खरीदारी की थी.

पिछले हफ्ते का रुझान

शुक्रवार, 3 अक्टूबर को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 223 अंक ऊपर चढ़कर 81,207 पर और निफ्टी 57 अंक की तेजी के साथ 24,894 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने निचले स्तर से 600 अंकों की और निफ्टी ने 150 अंकों की रिकवरी दिखाई थी.

उस दिन NSE के मेटल सेक्टर में करीब 2% और PSU बैंक सेक्टर में 1% की तेजी रही. प्राइवेट बैंक, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी मजबूती दिखी. हालांकि ऑटो और रियल्टी सेक्टर में गिरावट ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई.

आज के कारोबार में बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर ने बाजार को ऊपर खींचा है, लेकिन मेटल, ऑटो और FMCG जैसे बड़े सेक्टरों का दबाव निवेशकों की जेब पर असर डाल रहा है. विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली अभी भी बाजार को अस्थिर बना रही है, जबकि घरेलू निवेशक मजबूत सहारा बने हुए हैं. आने वाले दिनों में वैश्विक संकेत और FII की गतिविधियां बाजार की दिशा तय करेंगी.