Share Market Today: शेयर बाजार में आज मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिल रही है. सुबह 11 बजकर 10 मिनट तक सेंसेक्स 729 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 76,344.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 190.70 अंको की गिरावट के साथ 23 हजार 154 के स्तर पर व्यापार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट देखने को मिली. आज ऑटो, आईटी और एफएमसीजी शेयर्स में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, बैंकिंग और पावर शेयर्स पर दबाव देखने को मिल रहा है.
जानिए एशियाई बाजारों का हाल (Share Market Today)?
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.13 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 0.19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.17 प्रतिशत ऊपर बिजनेस कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक 20 जनवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 4 हजार 336 करोड़ रुपए के शेयर्स सेल किए. इस दौरान घरेलू इनवेस्टर्स (डीआईआई) ने 4 हजार 321 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
17 जनवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43 हजार 487 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 1.00 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5 हजार 996 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक इंडेक्स में 1.51 प्रतिशत की तेजी आई.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें