Share Market Today Open : शेयर बाजार में आज गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 71,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी भी 100 अंक से ज्यादा गिरकर 21,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में बढ़त देखी गई. बैंकिंग और पावर शेयरों में ज्यादा गिरावट है. आज पेटीएम के शेयरों में 2% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है.
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के शेयर 20% ऊपर सूचीबद्ध
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स के शेयर 20% प्रीमियम के साथ सूचीबद्ध हुए. बीएसई पर शेयर 187 रुपये पर खुला, जबकि आईपीओ का ऊपरी मूल्य बैंड 155 रुपये था. एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स का आईपीओ 5 से 7 फरवरी तक खुला था.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आज से निवेश का मौका
सरकार एक बार फिर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) में निवेश का मौका दे रही है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2023-24 के तहत 12 से 16 फरवरी तक सोने में निवेश का मौका मिलेगा. आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत 6,263 रुपये प्रति एक ग्राम तय की है.
रिजर्व बैंक की सलाह पर भारत सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल मोड में भुगतान करने वाले निवेशकों को तय कीमत में 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का भी फैसला किया है. आरबीआई ने कहा कि ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड की कीमत 6,213 रुपये होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक