Share Market Today: शेयर बाजार में आज फ्लैट कारोबार देखने को मिला. दोपहर होते ही बाजार लाल पड़ गया. सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर धड़ाधड़ गिर गए. बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 81,650.50 से शुरुआत की और दोपहर 1 बजे 81,191.41 तक गिर गया, जिसके बाद काफी उतार-चढ़ाव के बाद 3:10 बजे 81,544.46 पर चढ़ा और 3:30 बजे 81,549.06 पर बाजार बंद हुआ.

वहीं निफ्टी के शेयर भी धड़ाम हो गए. 24,646.65 पर बाजार खुला और दोपहर 1:50 बजे शेयर्स 24,515.35 पर गिर गए थे. हालांकि काफी उतार चढ़ाव के बाद 8.95 अंक की गिरावट के साथ 24,610.05 पर बाजार बंद हुआ.  लाल पड़े बाजार के बीच बिकवाली भी तेज रही (Share Market Today).

एशियाई बाजारों में तेजी (Share Market Today)

शेयर बाजार में एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.094 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 2.23 प्रतिशत ऊपर है. चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 1.35 प्रतिशत ऊपर कारोबार कर रहा था.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 9 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने ₹ 724.27 करोड़ के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने ₹ 1,648.07 करोड़ के शेयर बेचे.

9 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.54% गिरकर 44,401 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 0.61% की गिरावट के साथ 6,052 पर और नैस्डैक 0.62% की गिरावट के साथ 19,736 पर बंद हुआ.

सोमवार को कैसा रहा बाजार ?

Share Market: इससे पहले कल यानी 9 दिसंबर को सेंसेक्स 200 अंकों की गिरावट के साथ 81 हजार 508 पर बंद हुआ था. निफ्टी में भी 58 अंकों की गिरावट आई थी, यह 24 हजार 619 पर बंद हुआ था. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 262 अंकों की बढ़त के साथ 57 हजार 313 पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 17 गिरे और 13 चढ़े. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 30 गिरे और 19 चढ़े. जबकि, एक शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी सेक्टर सबसे ज्यादा 2.22 परसेंट की गिरावट के साथ बंद हुआ.