Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार लगातार गिरावट जारी है. कारोबार की शुरुआत से ही बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहा और आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी, दोनों ही लाल निशान में बंद हुए.

Also Read This: 4 ट्रिलियन डॉलर के बाज़ार पूंजीकरण को पार करने वाली पहली सार्वजनिक कंपनी बनी Nvidia, अब Microsoft और Apple से भी बड़ी, जानें क्या है इसका मतलब…

Share Market Today

Share Market Today

सेंसेक्स 346 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट (Share Market Today)

बीएसई सेंसेक्स आज −345.80 (0.41%) अंक की गिरावट के साथ 83,190.28 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का निफ्टी −120.85 (0.47%) अंक टूटकर 25,355.25 पर पहुंच गया. वीकली एक्सपायरी और TCS के नतीजों से पहले बाजार में सतर्कता नजर आई.

Also Read This: आधी रात डोनाल्ड ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम; ब्राजील समेत 8 देशों पर लगा डाला 50% तक Tariff, राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने दी ‘आर्थिक प्रतिशोध’ की चेतावनी

आईटी सेक्टर सबसे बड़ा लूज़र (Share Market Today)

आज के कारोबार में आईटी सेक्टर पर सबसे ज़्यादा असर पड़ा. इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. जानकारों का कहना है कि दुनियाभर में आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं और इसका सीधा असर भारतीय IT कंपनियों के तिमाही प्रदर्शन पर पड़ सकता है.

टेलीकॉम, फार्मा और FMCG सेक्टर के शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली.

Also Read This: हिंडनबर्ग की तरह अब Viceroy Research ने Vedanta पर पेश की Report, ‘Ponzi Scheme’ से लेकर ‘मरते हुए मेजबान’ तक के सनसनीखेज आरोप…

निवेशकों को 1.22 लाख करोड़ का झटका (Share Market Today)

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 9 जुलाई को जहां 461.39 लाख करोड़ रुपये था, वहीं आज यह घटकर 460.17 लाख करोड़ रुपये रह गया. यानी निवेशकों की दौलत में करीब 1.22 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है.

इन शेयरों ने दिखाई मजबूती (Share Market Today)

सेंसेक्स के 30 में से सिर्फ 6 शेयर हरे निशान में बंद हुए. सबसे ज्यादा बढ़त मारुति सुजुकी के शेयर में रही, जो 1.36% चढ़ा. इसके अलावा टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और ट्रेंट में भी हल्की बढ़त दर्ज की गई.

Also Read This: पर्यावरण हितैषी निवेशकों को बैंक का बड़ा झटका: Green FD की दर में की गई कटौती, जानिए अब स्कीम में कितना प्रतिशत मिलेगा ब्याज…

इन कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा गिरे (Share Market Today)

सेंसेक्स के 24 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए. भारती एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा 2.62% की गिरावट आई. इसके अलावा एशियन पेंट्स, इंफोसिस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक महिंद्रा के शेयरों में भी 1% से ज्यादा की गिरावट देखी गई.

कितने शेयरों में रही हलचल? (Share Market Today)

  • बीएसई पर कुल 4,161 शेयरों में कारोबार हुआ.
  • 1,961 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
  • 2,062 शेयरों में गिरावट रही.
  • 138 शेयर बिना बदलाव के सपाट बंद हुए.
  • 146 शेयरों ने अपना नया 52-वीक हाई बनाया.
  • वहीं 49 शेयरों ने 52-हफ्तों का लो छुआ.

बाजार में फिलहाल सतर्कता का माहौल है. TCS समेत अन्य बड़ी कंपनियों के नतीजे, और वैश्विक स्तर पर ट्रेड डील से जुड़ी अनिश्चितताएं, अगले कुछ दिन बाजार के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

Also Read This: Gold Price Today: क्यों लुड़के सोने-चांदी के भाव, जानिए प्रमुख शहरों में कितनी आई गिरावट…