Share Market Today : हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 17 सितंबर को शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 250 अंक चढ़कर 82,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 80 अंक उछलकर 25,300 तक पहुंच गया.

Share Market Update

सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान पर हैं, जबकि 10 गिरावट में कारोबार कर रहे हैं. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और ट्रेंट जैसे शेयरों में खरीदारों की भीड़ लगी है. वहीं अडाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सनफार्मा दबाव में हैं.

सेक्टोरल परफॉर्मेंस

निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी दर्ज की गई है. IT, ऑटो, मेटल, मीडिया और बैंकिंग इंडेक्स में मजबूती दिखाई दे रही है.
हालांकि, फार्मा सेक्टर के शेयरों में मामूली गिरावट ने बाजार की रफ्तार को थोड़ा धीमा किया. निवेशक इस समय बड़े पैमाने पर IT और मेटल शेयरों में पूंजी लगा रहे हैं, जिससे बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है.

फेडरल रिजर्व का असर

आज अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की अहम बैठक है. उम्मीद है कि ब्याज दरों में 0.25% यानी 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की जाएगी. इसके बाद अमेरिका में ब्याज दरें 4% से 4.25% के बीच रह सकती हैं. अगर यह फैसला होता है, तो अमेरिका में लोन सस्ते होंगे और महंगाई कम हो सकती है. भारतीय बाजारों के लिए यह संकेत सकारात्मक माने जा रहे हैं, क्योंकि इससे विदेशी निवेशकों का आकर्षण भारत की ओर बढ़ सकता है.

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है. जापान का निक्केई 0.21% ऊपर 44,996 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41% बढ़कर 3,877 पर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर, कोरिया का कोस्पी 0.98% टूटकर 3,415 पर पहुंचा.
हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.27% ऊपर 26,775 पर कारोबार कर रहा है. वहीं अमेरिकी बाजार मंगलवार को दबाव में रहे. डाउ जोन्स 0.27% फिसलकर 45,757, नैस्डेक 0.07% नीचे, और S&P 500 0.13% गिरावट के साथ बंद हुआ.

निवेशकों की खरीदारी

16 सितंबर को घरेलू निवेशकों (DIIs) ने बाजार में बड़ी हिस्सेदारी निभाई. उन्होंने 1,518.73 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की, जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने सिर्फ 308.32 करोड़ रुपए की खरीदारी की. हालांकि, सितंबर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने ₹10,204 करोड़ के शेयर बेचे हैं, लेकिन घरेलू निवेशकों ने इस दौरान ₹30,599 करोड़ की भारी खरीदारी कर बाजार को संभाले रखा. अगस्त में यह अंतर और ज्यादा रहा था, जब FIIs ने ₹46,902 करोड़ बेचे और DIIs ने ₹94,828 करोड़ खरीदे.

मंगलवार की तेजी का असर

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 16 सितंबर को बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 82,381 पर बंद हुआ और निफ्टी 170 अंक उछलकर 25,239 पर पहुंचा. सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी रही. कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो 2% से ज्यादा बढ़े. हालांकि, बजाज फाइनेंस और अडाणी पोर्ट्स दबाव में रहे. निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 बढ़त में रहे, जिसमें ऑटो इंडेक्स 1.44%, रियल्टी 1.07%, IT और मेटल 0.86% ऊपर रहे. FMCG इंडेक्स गिरावट में बंद हुआ.