Share Market Trading: बुधवार, 31 दिसंबर को जब शेयर बाजार खुलेगा, तो कई कंपनियों के शेयरों पर निवेशकों की कड़ी नजर रहेगी. इनमें से कुछ कंपनियों ने मंगलवार, 30 दिसंबर को नए सौदों और कॉन्ट्रैक्ट, हिस्सेदारी की बिक्री और नई नियुक्तियों से जुड़ी जानकारी दी है, जबकि अन्य ने स्टॉक एक्सचेंज को अहम डेवलपमेंट्स के बारे में बताया है. ऐसे में आज की ट्रेडिंग में इन शेयरों में तेज हलचल देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं किन शेयरों पर रहेगी नजर.
Also Read This: आधार-पैन लिंक करने का आज आखिरी मौका, निपटा लीजिए काम, वरना लगेगा जुर्माना!

प्रिवी स्पेशलिटी केमिकल्स
एक सेलर ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 6.32 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेच सकता है. ऑफर का साइज करीब 700 करोड़ रुपये होगा और फ्लोर प्राइस 2,835 से 2,850 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है.
राइट्स
कंपनी को जिम्बाब्वे की बर्नहार्ड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से इन-सर्विस केप गेज डीजल-इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव की सप्लाई के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड मिला है. इस ऑर्डर की कुल कीमत 3.6 मिलियन डॉलर है.
Also Read This: रॉकेट मूड में स्टॉक मार्केट, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी में कमाई के सीक्रेट टिप्स
भारत फोर्ज
कंपनी को रक्षा मंत्रालय से 1,661.9 करोड़ रुपये का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. यह कॉन्ट्रैक्ट भारतीय सेना को 2,55,128 CQB कार्बाइन (5.56 x 45 mm) की सप्लाई के लिए है. कंपनी को यह ऑर्डर पांच साल के भीतर पूरा करना होगा.
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
कंपनी को आंध्र प्रदेश में 2,000 MWh (1,000 MW x 2 घंटे) क्षमता का स्टैंडअलोन बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम स्थापित करने के लिए बैटरी एनर्जी स्टोरेज डेवलपर्स के चयन में सफल बोलीदाता घोषित किया गया है.
Also Read This: साल के आखिरी दिन निवेश का मौका, सोने-चांदी के गिरे दाम, जानिए आज का भाव
मुथूट फाइनेंस
कंपनी की सब्सिडियरी मुथूट मनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने राइट्स इश्यू के जरिए 500 करोड़ रुपये के बदले मुथूट फाइनेंस को 3,25,139 इक्विटी शेयरों का अलॉटमेंट पूरा कर लिया है.
टाइटन कंपनी
कंपनी के बोर्ड ने IAS संध्या वेणुगोपाल शर्मा को चेयरपर्सन और एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त करने को मंजूरी दी है. यह नियुक्ति 4 जनवरी 2026 से प्रभावी होगी.
Also Read This: साल के आखिरी कारोबारी दिन शेयर मार्केट में रौनक, जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
IFCI
कंपनी ने नॉर्थ ईस्टर्न डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (NEDFi) में अपनी 10 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 121.77 करोड़ रुपये में बेच दी है.
इंटरग्लोब एविएशन
GST डिपार्टमेंट, दिल्ली साउथ ने इंटरग्लोब एविएशन के खिलाफ एक आदेश जारी किया है. इसमें ब्याज और पेनल्टी समेत 458.26 करोड़ रुपये के GST की मांग की गई है. यह मामला विदेशी सप्लायर से मिले मुआवजे और वित्त वर्ष 2018-19 से 2022-23 के लिए इनपुट टैक्स क्रेडिट से इनकार से जुड़ा है.
Also Read This: 4 करोड़ टैक्स दिया, फिर भी सुकून नहीं… बेंगलुरु के कारोबारी का दर्द, भारत छोड़ने का लिया फैसला
ताज GVK होटल्स एंड रिसॉर्ट्स
प्रमोटर शेयरहोल्डर शालिनी भूपाल ने शेयरों के इंटर-से ट्रांसफर के जरिए द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड से ताज GVK होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में 25.52 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी करीब 1.6 करोड़ इक्विटी शेयर हासिल किए हैं.
बल्क डील
ताज GVK होटल्स एंड रिसॉर्ट्स
प्रमोटर स्टारलाइट ट्रस्ट ने कंपनी में 12.5 लाख शेयर 420.34 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचकर 52.54 करोड़ रुपये जुटाए. मूनशॉट ट्रस्ट ने भी 12.5 लाख शेयर 52.5 करोड़ रुपये में बेचे. वहीं, निप्पॉन इंडिया इक्विटी अपॉर्च्युनिटीज AIF – स्कीम 9 ने 7.08 लाख शेयर 29.73 करोड़ रुपये में खरीदे और स्कीम 7 ने 8.12 लाख शेयर 34.14 करोड़ रुपये में खरीदे.
Also Read This: इंडिगो को लगा जोर का झटकाः IndiGo पर ₹458 करोड़ से ज्यादा का GST जुर्माना, कंपनी बोली- आदेश को चुनौती देंगे; पिछले दिनों क्रू की कमी के कारण इंडिगो की हजारों फ्लाइट्स कैंसिल हुईं थी
रामकृष्ण फोर्जिंग्स
मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर Pte Ltd ने रामकृष्ण फोर्जिंग्स में 18.75 लाख शेयर करीब 95 करोड़ रुपये में खरीदे. वहीं, सोसाइटी जेनरल ने 14.75 लाख शेयर 74.74 करोड़ रुपये में बेचे.
शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स
धनुश्री वेंचर्स ने शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स में 1.22 लाख शेयर 1.2 करोड़ रुपये में बेचे. वहीं, वोडाफोन आइडिया के शेयरों ने 2025 में 50 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है. इसके बावजूद इसमें आगे 26 प्रतिशत तक की तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. जानिए टारगेट प्राइस.
Also Read This: India Economy: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना, जापान को छोड़ा पीछे, नए साल से एक दिन पहले आई बड़ी खुशखबरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


