Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 1 जुलाई को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 250 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 79,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 50 अंकों से ज्यादा की तेजी है। यह 24,100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट है। आज मेटल और ऑटो शेयरों में तेजी रही। इससे पहले 28 जून को शेयर बाजार ने लगातार चौथे दिन ऑल टाइम हाई बनाया था। शुक्रवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 79,671 और निफ्टी ने 24,174 को छुआ था।

एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में मीडिया में सबसे ज्यादा 1.84% की तेजी है। इसके अलावा निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.97, मेटल इंडेक्स में 0.79% और आईटी में 0.59% की तेजी है। वहीं, पीएसयू, रियल्टी और हेल्थ केयर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

आज एशियाई बाजारों में मामूली बढ़त

एशियाई बाजारों में निक्केई में 0.20% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। स्ट्रेट टाइम्स में 0.10% की तेजी देखने को मिली है। हैंग सेंग लगभग सपाट कारोबार कर रहा है। ताइवान वेटेड में 0.50% की तेजी देखने को मिली है। कोस्पी में करीब 0.20% की मजबूती देखने को मिली है। शंघाई कंपोजिट में 0.15% की तेजी देखने को मिल रही है।

बाजार की नजर जून महीने के ऑटोमोबाइल बिक्री के आंकड़ों पर है। यह आज यानी 1 जुलाई को जारी होंगे। दोपहिया और पैसेंजर वाहनों की बिक्री में बढ़त की उम्मीद है। कमर्शियल वाहनों के सेगमेंट में बिक्री सपाट रहने की उम्मीद है।

शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जोंस 45 अंकों की गिरावट के साथ 39118 पर बंद हुआ। नैस्डैक 126 अंकों की कमजोरी के साथ 17732 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 22 अंक गिरकर 5460 पर बंद हुआ।

एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार के कारोबार में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 23.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,658.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।