Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 4 अप्रैल को गिरावट रही. सेंसेक्स −819.98 (1.07%) अंकों की गिरावट के साथ 75,475.38 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी −282.55 (1.22%) अंकों की गिरावट आई है, जो 22,967.55 से नीचे आ गया है.

एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी फार्मा, हेल्थकेयर और मेटल इंडेक्स में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटो, आईटी और रियल्टी इंडेक्स में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है.

Also Read This: US Tariff Effect: जापान में ढह गया शेयर बाजार, भारत में भी अच्छा खासा असर, जानिए कितने प्रतिशत का लगा टैरिफ…

ट्रंप फार्मा पर अलग कैटेगरी के तहत टैरिफ लगाएंगे (Share Market Update)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फार्मा सेक्टर पर अलग कैटेगरी के तहत टैरिफ लगाने के बयान के बाद इस सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. ट्रंप ने कहा, “मुझे लगता है कि फार्मा पर टैरिफ उस स्तर पर आने वाला है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. हम अभी भी फार्मा पर विचार कर रहे हैं… यह एक अलग कैटेगरी है, और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे.”

बाजार में गिरावट के तीन कारण:

  1. ट्रंप का प्रत्यावर्ती टैरिफ: अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. भारत के अलावा चीन पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20%, दक्षिण कोरिया पर 25%, जापान पर 24%, वियतनाम पर 46% और ताइवान पर 32% टैरिफ लगाया जाएगा.
  2. विदेशी निवेशकों की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. यह बिकवाली बाजार में बढ़ते दबाव का एक बड़ा कारण हो सकती है, खासकर अगर निवेशक दूसरे बाजारों का रुख कर रहे हैं.
  3. आर्थिक अनिश्चितता: वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और 2025 की पहली तिमाही में अमेरिकी जीडीपी में 2.8% की गिरावट ने निवेशकों का भरोसा कम कर दिया है. इससे शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ रही है.

अमेरिकी बाजार में 6% की गिरावट (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 3.63%, निक्केई के कोस्पी इंडेक्स में 1.90% की गिरावट आई. चीन का बाजार किंगमिंग फेस्टिवल के कारण बंद है.

3 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोंस 3.98% की गिरावट के साथ 40,545 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स में 4.84% की गिरावट आई. नैस्डैक कंपोजिट में 5.97% की गिरावट आई.

3 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 2,806 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 221.47 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

कल सेंसेक्स 322 अंकों की गिरावट के साथ 76,295 पर बंद हुआ था (Share Market Update)

कल 3 अप्रैल को सेंसेक्स 322 अंकों की गिरावट के साथ 76,295 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी 82 अंकों की गिरावट के साथ 23,250 पर बंद हुआ था.

आज आईटी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट आई. टीसीएस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा के शेयरों में करीब 4% की गिरावट आई. बिजली और फार्मा शेयरों में तेजी रही.

Also Read This: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ से अमेरिकी बाजार की लगी लंका, 2 लाख करोड़ डॉलर डूबे, एपल-नाइकी के शेयर 15% तक टूटे, मंदी की आहट से कांपा ‘अंकल सैम’