Share Market Update: शेयर बाजार की शुरुआत इस सप्ताह एक नई उम्मीद के साथ हुई है. सोमवार, 4 अगस्त को सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में +228.67 (0.28%) अंकों की छलांग लगाकर 80,828.58 का स्तर छू लिया. वहीं, निफ्टी भी +98.10 (0.40%) अंकों की मजबूती के साथ 24,663.45 पर कारोबार कर रहा है. लेकिन सवाल यह है कि क्या यह रिकवरी शुक्रवार की भारी गिरावट के दबाव को पीछे छोड़ने में कामयाब हो पाएगी?

Also Read This: ‘भारत तेजी से बढ़ती इकोनॉमी, झगड़ा मोल लेना बड़ी भूल साबित होगी….’, इस बिजनेस टाइकून ने डोनाल्ड ट्रंप को चेताया

Share Market Update

Share Market Update

सेंसेक्स के 30 में से 32 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है. सबसे ज़्यादा तेजी BEL, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील में देखी गई, जिनमें करीब 1.4% तक का उछाल आया. दूसरी ओर, इंफोसिस और जोमैटो जैसे दिग्गज शेयरों में हल्की गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी के 50 में से 40 स्टॉक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. खासतौर पर ऑटो, मेटल और बैंकिंग इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है, जबकि IT और रियल्टी सेक्टर थोड़े दबाव में हैं.

Share Market Update. विदेशी और घरेलू संकेतों की बात करें तो बाजार में मिलेजुले रुख देखने को मिले हैं. एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.63% गिरा, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.77% ऊपर रहा. हांगकांग और चीन के बाजारों में हल्की बढ़त देखी गई. वहीं, अमेरिकी बाजार बीते सत्र में फिसल गए, जहां डाउ जोन्स, नैस्डैक और S&P 500 सभी लाल निशान पर बंद हुए.

Also Read This: RBI रक्षाबंधन पर भाई-बहनों को देगा तोहफा! एक बार फिर रेपो रेट में करेगा कटौती, होम-कार लोन हो सकता है सस्ता, फेस्टिव सीजन में ले सकते हैं इतना कर्ज?

विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 1 अगस्त को कैश सेगमेंट में 3,366 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 3,186 करोड़ रुपये की खरीदारी की. जुलाई में FIIs की कुल बिकवाली 47,666 करोड़ रुपये रही, जबकि DIIs ने 60,939 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

Share Market Update. हालांकि शुक्रवार को बाजार ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया था. सेंसेक्स 586 अंक गिरकर 80,600 पर और निफ्टी 203 अंक गिरकर 24,565 पर बंद हुआ था. उस दिन सन फार्मा, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 1% से 4.5% तक की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं, कुछ शेयर जैसे एशियन पेंट्स, HUL और ट्रेंट में करीब 3% तक की तेजी रही थी.

Also Read This: अब किचन में काम करेगा AI, सब्जी काटने से लेकर खाना पकाने तक सब कुछ करेगा ये स्मार्ट डिवाइस