Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी गुरुवार (19 दिसंबर) को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 927.13 (-1.16%) अंकों की गिरावट के साथ 79,255.07 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में भी 251.15 (-1.04%) अंकों से ज्यादा की गिरावट है. यह 23,947.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर्स में गिरावट और सिर्फ 2 में उछाल है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 में गिरावट और सिर्फ 2 में तेजी है. वहीं, एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडिकेटर आज गिरावट में हैं.
सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी मिडस्मॉल आईटी और टेलीकॉम में 2.14 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 1.95 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.89 प्रतिशत और निफ्टी पीएसयू बैंक (सरकारी बैंक) में 1.80 प्रतिशत की गिरावट है.
अमेरिका के नैस्डैक में 3.56 प्रतिशत की गिरावट
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.96 प्रतिशत, कोरिया के कोस्पी में 1.46 प्रतिशत की गिरावट आई. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 18 दिसंबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) की शुद्ध बिक्री 1 हजार 316.81 करोड़ रुपए रही. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 4 हजार 084.08 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
18 दिसंबर को अमेरिका का डाउ जोंस 2.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 42 हजार 326 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 2.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5 हजार 872 और नैस्डैक 3.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19 हजार 392 पर क्लोज हुआ.
Share Market Update: बुधवार को कैसा रहा शेयर बाजार ?
बुधवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 502 अंक गिरकर 80 हजार 182 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी 137 अंक गिरकर 24 हजार 198 पर क्लोज हुआ. बुधवार के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयर्स में गिरावट और 8 में उछाल रहा.
वहीं, निफ्टी के 50 में से 33 शेयर्स में गिरावट और 17 में तेजी रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मीडिया में सबसे ज्यादा 2.24 प्रतिशत की गिरावट, सरकारी बैंकों के शेयरों में 1.92 प्रतिशत की गिरावट और निफ्टी मेटल में 1.36 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, हेल्थकेयर, आईटी और फार्मा सेक्टर में मामूली तेजी रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक