Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 7 नवंबर को 900 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 79,440 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. Nifty  में भी 290 अंकों की गिरावट आई है. Share Market में 24,190 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 29 में गिरावट और 1 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 में गिरावट और 3 में तेजी है. एनएसई के बैंकिंग और ऑटो समेत सभी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Asian markets में मिला-जुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.40% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, कोरिया का कोस्पी 0.18% की बढ़त के साथ और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.79% की तेजी के साथ बाजार में ट्रेड कर रहा है.

इसके अलावा America’s Dow Jones 3.57% की बढ़त के साथ 43,729 पर और एसएंडपी 500 2.53% की बढ़त (Mixed trading in Asian markets) के साथ 5,929 पर बंद हुआ. Nasdaq 2.95% की बढ़त के साथ 18,983 पर बंद हुआ.

NSE के आंकड़ों के मुताबिक, 6 नवंबर को विदेशी निवेशकों (foreign investors) ने ₹4,445.59 करोड़ के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने ₹4,889.33 करोड़ के शेयर खरीदे.

Share Market Update: शेयर बाजार में कल तेजी रही

इससे पहले कल यानी 6 नवंबर को Sensex 901 अंकों (1.13%) की बढ़त के साथ 80,378 पर बंद हुआ था. Nifty भी 270 अंकों (1.12%) की बढ़त के साथ 24,484 पर बंद हुआ था. वहीं, BSE Smallcap 1,077 अंकों  के साथ शेयर मार्केट की बढ़त के साथ 56 हजार पर से ज्यादा अंक में बंद हुआ.

Sensex के 30 stocks में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में तेजी और 9 में गिरावट रही. NSE के सभी सेक्टोरल इंडेक्स (sectoral indices)  में तेजी रही. IT sector में सबसे ज्यादा 4.05% की तेजी देखने को मिली.