Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 3 अक्टूबर को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 83,700 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी करीब 200 अंकों की गिरावट है, यह 25,600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
आज ऑटो, एनर्जी और बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. एमएंडएम, टाटा मोटर्स और मारुति में करीब 2 फीसदी की गिरावट है. इस हफ्ते अब तक बाजार में करीब 2,500 अंकों की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
बाजार में गिरावट की 3 वजहें
ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका के चलते वैश्विक बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट है. इसका असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है.
भारतीय शेयर बाजार का मौजूदा वैल्यूएशन ज्यादा है. खास तौर पर मिड और स्मॉल कैप सेगमेंट में. इसके चलते बाजार में अच्छा करेक्शन देखने को मिल सकता है.
अमेरिका में मंदी का डर बढ़ गया है, जिसके चलते पिछले कारोबारी दिन अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई. इसका असर दुनियाभर के बाजारों में देखने को मिल रहा है.
एशियाई बाजार में तेजी बनी रही
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 2.24% ऊपर है. वहीं, हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 2.43% और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 1.22% नीचे है.
2 अक्टूबर को अमेरिका का डाउ जोंस 0.09% बढ़कर 42,196 और नैस्डैक 0.08% बढ़कर 17,925 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 भी 0.01% बढ़कर 5,709 पर बंद हुआ.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 1 अक्टूबर को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 5,579 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 4,60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
मंगलवार को बाजार में गिरावट आई थी
इससे पहले मंगलवार यानी 1 अक्टूबर को सेंसेक्स 33 अंकों की गिरावट के साथ 84,266 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी में भी 15 अंकों की गिरावट आई थी, यह 25,796 पर बंद हुआ था. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन बाजार बंद था. (Share Market Update)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें