Share Market Update: शेयर बाजार में आज, 6 फरवरी को गिरावट है. सेंसेक्स करीब -252.12 (-0.32%) अंकों की गिरावट के साथ 78,019.16 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी करीब -85.55(-0.36%) अंकों की गिरावट के साथ 23,610.75 के स्तर पर है.
निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.26 प्रतिशत और रियल्टी में सबसे ज्यादा 1.10 प्रतिशत की गिरावट है. मेटल और एफएमसीजी में भी करीब आधा फीसदी की गिरावट है. फार्मा और आईटी इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बिजनेस कर रहे हैं.
No 1 Car of 2024 in India: मारुति की ये कार बनी बनी नंबर 1, जानिए SUV सेगमेंट में किसका दबदबा…
वैश्विक बाजार का क्या है हाल ? (Share Market Update)
एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.15 प्रतिशत और कोरिया का कोस्पी 0.65 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ बिजनेस कर रहा है.
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 5 फरवरी को विदेशी इनवेस्टर्स (एफआईआई) ने 1 हजार 682.83 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. बदले में घरेलू निवेशकों (DII) ने 996.28 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे.
5 फरवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.71 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44 हजार 873 पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6 हजार 061 पर क्लोज हुआ. नैस्डैक इंडेक्स 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19 हजार 692 पर क्लोज हुआ.
MTNL Share Price: 16 हजार करोड़ की एसेट मोनेटाइजेशन को हरी झंडी, करीब 17% उछले शेयर, कंपनी पर 31,944 करोड़ का कर्ज
कल सेंसेक्स भी बाजार में थी गिरावट (Share Market Update)
कल यानी 5 फरवरी को सेंसेक्स 312 अंकों की गिरावट के साथ 78 हजार 271 पर क्लोज हुआ. निफ्टी 42 अंकों की गिरावट के साथ 23 हजार 696 पर क्लोज हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 709 अंकों की बढ़त के साथ 50 हजार 510 पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी रही. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोज हुआ.
- Waqf Bill: ‘लोकसभा से इस्तीफा दे दूंगा,’ विपक्षी सांसदों के आरोप पर JPC अध्यक्ष जगदंबिका पाल बोले- वे साबित कर दें कि मैंने…
- Odisha News: ओडिशा के अठगढ़ में बाघ का आतंक, ग्रामीणों ने वन विभाग से मांगी मदद
- Priyanka Chopra ने शेयर किया भाई Siddharth Chopra के हल्दी सेरेमनी की फोटो, ढोल की बीट्स पर परिवार के साथ डांस करते नजर आई देसी गर्ल …
- दिल्ली चुनाव को लेकर CM विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, कहा- 10 साल AAP ने किया धोखा, इस बार दिल्ली में बनेगी BJP की सरकार
- CG News: अब आपके बच्चों को इस समय पर ले जाएं स्कूल, समय बदला…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें