Share Market Update News: आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 26 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने
को मिली. सेंसेक्स 609 अंकों की गिरावट के साथ 73,730 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 150 अंकों की गिरावट देखी गई, यह 22,419 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी देखी गई.
टेक महिंद्रा के शेयर 7.55% बढ़े
टेक महिंद्रा के शेयरों में 7.55% की बढ़त देखी गई. दिनभर कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 89 अंकों की बढ़त के साथ 1,280 रुपये पर बंद हुए. दरअसल, टेक महिंद्रा ने 25 अप्रैल को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 41% गिरकर ₹661 करोड़ हो गया. जबकि पिछली तिमाही (Q3FY24) में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹510 करोड़ था. यानी तिमाही आधार (QoQ) पर कंपनी का शुद्ध लाभ 29.5% बढ़ गया है.
वेदांता के शेयर 4.19% बढ़े
चौथी तिमाही के नतीजों के बाद वेदांता के शेयरों में 4.19% की बढ़त देखी गई. माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार को Q4FY24 यानी वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे. जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 27.4% घटकर ₹2,273 करोड़ रह गया.
पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी का शुद्ध लाभ ₹3,132 करोड़ था. जबकि पिछली तिमाही (Q3FY24) में यह ₹2,868 करोड़ था. यानी चौथी तिमाही में कंपनी का तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ (QoQ) 20.47% घट गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक