Share Market Update News: शेयर बाजार में आज यानी 18 मार्च को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 56 अंकों की गिरावट के साथ 72,587 पर खुला. वहीं निफ्टी भी 33 अंकों की गिरावट के साथ 21,990 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में गिरावट और 10 में बढ़त देखी गई. वहीं, पेटीएम के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लगा है. इसका शेयर 18.50 रुपये (4.99%) की बढ़त के साथ 389.20 रुपये पर कारोबार कर रहा है.

इससे पहले 15 मार्च को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई थी. सेंसेक्स 453 अंक गिरकर 72,643 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी भी 123 अंकों की गिरावट के साथ 22,023 के स्तर पर बंद हुआ.

क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ आज यानी 18 मार्च को बंद हो जाएगा. यह आईपीओ 14 मार्च को खुला था. कंपनी के शेयर 21 मार्च को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध होंगे.

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 680-715 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. इश्यू में बोली लगाने के लिए लॉट साइज 20 शेयर है. यानी आपको इस आईपीओ के लिए न्यूनतम 14,300 रुपये का निवेश करना होगा. आप 13 लॉट के लिए बोली लगाकर अधिकतम 1,85,900 रुपये का निवेश कर सकते हैं.