![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 12 फरवरी को 664.07 (-0.87%) अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 75,629.53 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी 196.25 (-0.85%) अंकों की गिरावट है, यह 22,875.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/26.jpg)
सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयर्स में से 26 में तेजी और 24 में गिरावट है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स के रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.14 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
एशियाई बाजारों में कैसा रहा कारोबार
एशियाई बाजार में कोरिया का कोस्पी 0.19 प्रतिशत ऊपर है. हांगकांग का हैंग सेंग 1.49 प्रतिशत ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.0068 प्रतिशत नीचे है. 11 फरवरी को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 4 हजार 486.41 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.
इस दौरान घरेलू निवेशकों (DII) ने 4 हजार 001.89 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. 11 फरवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 44 हजार 593 पर क्लोज हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.034 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6 हजार 068 पर ल्कोज हुआ.
कल कितने प्रतिशत की आई थी गिरावट ?
इससे पहले कल यानी 11 फरवरी को सेंसेक्स 1018 अंकों (1.31%) की गिरावट के साथ 76 हजार 293 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी में भी 309 अंकों (1.32%) की गिरावट आई. यह 23 हजार 071 पर क्लोज हुआ. लगातार पांचवें कारोबारी दिन बाजार गिरावट के साथ क्लोज हुआ.
निफ्टी रियल्टी में सबसे ज्यादा 3 प्रतिशत की गिरावट आई. मीडिया इंडेक्स भी 2.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्लोज हुआ. दूसरी ओर, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और सरकारी बैंक इंडेक्स में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई. मेटल और आईटी इंडेक्स में करीब 1.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.