Share Market Update: हफ्ते की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार के लिए रोमांचक रही. सोमवार, 11 जुलाई को सेंसेक्स +265.71 (0.33%) अंक की छलांग लगाकर 80,123.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी ने भी +88.80 (0.36%) अंकों की मजबूती के साथ 24,452.10 के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर हरे निशान में हैं, जबकि 10 में हल्की गिरावट है. SBI, NTPC और ट्रेंट करीब 1% ऊपर हैं, वहीं ICICI बैंक, एशियन पेंट्स और बजाज फिनसर्व में मामूली गिरावट देखी गई है. निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में तेजी और 15 में कमजोरी दर्ज हुई है.
Also Read This: Tata की इस 5-स्टार सेफ्टी वाली SUV पर मिल रहा ₹1 लाख से ज्यादा तक का डिस्काउंट

Share Market Update
सेक्टर परफॉर्मेंस (Share Market Update)
NSE के PSU बैंकिंग इंडेक्स ने 1.5% की सबसे बड़ी छलांग लगाई है. ऑटो, मेटल, रियल्टी और फार्मा सेक्टर में भी तेजी है, जबकि IT, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में दबाव है.
Also Read This: Oppo K13 Turbo सीरीज भारत में आज होगी लॉन्च, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
ग्लोबल मार्केट का सहारा (Share Market Update)
एशियाई बाजारों में भी मजबूती का माहौल है. कोरिया का कोस्पी 0.16% बढ़कर 3,215 पर, हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 0.21% ऊपर 24,911 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.51% की बढ़त के साथ 3,653 पर कारोबार कर रहा है. जापान का निक्केई आज बंद रहा.
अमेरिकी बाजारों में 8 अगस्त को डाउ जोन्स 0.47% चढ़कर 44,175 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक कंपोजिट 0.98% ऊपर 21,450 और S&P 500 0.78% की बढ़त के साथ 6,389 पर बंद हुआ.
निवेशकों की चाल
8 अगस्त को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में 1,932.81 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 7,723.66 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. अगस्त में अब तक FIIs ने 14,018.87 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे, वहीं DIIs ने 36,795.52 करोड़ रुपए की खरीदारी की है.
पिछले हफ्ते का झटका (Share Market Update)
शुक्रवार, 8 अगस्त को बाजार 4 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ था. उस दिन सेंसेक्स 765 अंक गिरकर 79,857 और निफ्टी 246 अंक टूटकर 24,350 पर आ गया था. मेटल, IT, ऑटो और रियल्टी सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी.
Also Read This: Samsung के इस फोल्डेबल फोन पर मिल रहा है 70 हजार रुपये का डिस्काउंट
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें