Share Market Update: आज के शेयर बाजार ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यहां हर पल खेल बदलता है. शुक्रवार को ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स लगभग −492.63 (0.60%) अंक गिरकर 81,691.54 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. वहीं, निफ्टी में भी −174.10 (0.69%) अंकों की गिरावट आई और यह 24,888.00 पर फिसल गया.

Also Read This: Tata Nano 2025 में कर सकती है दमदार वापसी, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स और कीमत

सबसे बड़ी गिरावट बजाज ग्रुप के शेयरों में (Share Market Update)

बजाज फाइनेंस 5.5% और बजाज फिनसर्व 4.2% टूट गए. दूसरी ओर, बैंकिंग सेक्टर ने बाजार को गिरने से थोड़ा संभालने की कोशिश की। ICICI बैंक, SBI और एक्सिस बैंक के शेयरों में हल्की तेजी दर्ज की गई.

Also Read This: महंगी हुई टोयोटा की ये 7-सीटर कार, अब चुकाने पड़ेंगे इतने पैसे

कौन गिरा, कौन संभला? (Share Market Update)

  • सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर लाल निशान में रहे, जबकि केवल 7 स्टॉक्स हरे रंग में रहे.
  • निफ्टी के 50 में से 41 शेयर गिरे, और सिर्फ 9 स्टॉक्स में तेजी रही.
  • हालांकि, NSE के बैंकिंग, फार्मा, रियल्टी और हेल्थकेयर इंडेक्स में उछाल दर्ज किया गया.
  • ऑटो, मेटल और FMCG सेक्टर में गिरावट बनी रही.

Also Read This: India-UK Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के बीच ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ हुआ, PM मोदी-स्टार्मर की मौजूदगी में दस्तखत; प्रधानमंत्री बोले- यूके के प्रोडक्ट भारत में अब सस्ते मिलेंगे

ग्लोबल मार्केट्स का हाल (Share Market Update)

विदेशी बाजारों में भी मिली-जुली तस्वीर रही:

  • जापान का निक्केई 0.61% गिरकर 41,570 पर बंद हुआ.
  • कोरिया का कोस्पी 0.45% ऊपर 3,205 पर रहा.
  • हांगकांग का हैंगसेंग 1.10% गिरकर 25,385 पर बंद हुआ.
  • शंघाई कंपोजिट 0.34% टूटकर 3,593 पर पहुंचा.

Also Read This: ‘मत करो इंडिया से हायरिंग…’, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Google और Microsoft को दी धमकी, Apple और Tesla को भी धमका चुके हैं

अमेरिकी बाजार 24 जुलाई को हरे निशान में बंद हुए (Share Market Update)

  • डाउ जोंस 0.70% ऊपर रहा.
  • नैस्डैक कंपोजिट 0.18% चढ़ा.
  • S&P 500 में 0.07% की हल्की तेजी दर्ज की गई.

FII-DII डेटा: किसने खरीदा, किसने बेचा? (Share Market Update)

  • FIIs (विदेशी निवेशकों) ने 24 जुलाई को ₹2,134 करोड़ की बिकवाली की.
  • वहीं, DIIs (घरेलू निवेशकों) ने ₹2,617 करोड़ की मजबूत खरीदारी की.
  • जुलाई में अब तक FIIs की कुल बिकवाली ₹28,528 करोड़ रही, जबकि DIIs की कुल खरीदारी ₹37,687 करोड़ तक पहुंची.

Also Read This: SIP में कौन बना असली बाजीगर? स्मॉलकैप पीछे छूटा, मिडकैप ने किया कमाल; लेकिन क्या ये ट्रेंड जारी रहेगा?

एक दिन पहले क्या हुआ था? (Share Market Update)

24 जुलाई (गुरुवार) को शेयर बाजार में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी:

  • सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 82,184 पर बंद हुआ.
  • निफ्टी 158 अंक गिरकर 25,062 पर बंद हुआ.

इस दिन सबसे ज्यादा नुकसान झेलने वाले शेयरों में शामिल थे:

  • बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा और ट्रेंट (लगभग 4% तक गिरे).
  • वहीं, जोमैटो, टाटा मोटर्स और सन फार्मा में 3.5% तक की तेजी दर्ज की गई.

बाजार में गिरावट जरूर दिख रही है, लेकिन बैंकिंग और कुछ सेक्टरों की मजबूती यह संकेत देती है कि गिरावट के बीच भी मौके मौजूद हैं। FII की बिकवाली भले ही जारी हो, लेकिन DII की खरीदारी ने बाजार की बुनियादी मजबूती को बनाए रखा है.

Also Read This: मुनाफा गिरा लेकिन बढ़ा रेवेन्यू! क्यों बिखर गया Nestlé का शेयर? जानिए अंदर की पूरी कहानी