Share Market Update: एक दिन की छुट्टी के बाद जब आज (5/02/2025) शेयर बाजार खुला, तो निवेशकों के चेहरे खिल उठे. शुक्रवार सुबह हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन की शुरुआत तेज़ी के साथ हुई. बीएसई का सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में ही 270.91 अंकों से ज्यादा उछल गया, वहीं एनएसई का निफ्टी 24,393 अंक के पार कारोबार करता नजर आया.

Also Read This: Tata Altroz Facelift 22 मई को होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए बदलाव…

विदेशी बाजारों से मिला पॉजिटिव संकेत (Share Market Update)

एशियाई बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी +5.79 (0.23%), जापान का निक्केई 225 +412.86 (1.13%) और हांगकांग का हैंगसेंग +282.50 (1.28%) हरे निशान में कारोबार कर रहे. हालांकि, चीन का शंघाई एसएसई कंपोजिट इंडेक्स −7.62 (0.23%) थोड़ा दबाव में नजर आया और मामूली गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था.

गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार भी मजबूती के साथ बंद हुए, जिससे घरेलू निवेशकों को अच्छी शुरुआत का भरोसा मिला.

रुपये में भी दिखी मजबूती, डॉलर के मुकाबले 77 पैसे की बढ़त (Share Market Update)

विदेशी मुद्रा बाजार में भी आज सकारात्मक माहौल दिखा. भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77 पैसे मजबूत होकर 83.77 पर आ गया. दिन की शुरुआत में रुपया 83.98 पर खुला था, लेकिन कुछ ही समय में इसने बढ़त बनाते हुए 83.77 का स्तर छू लिया.

बुधवार को भी रुपया डॉलर के मुकाबले 42 पैसे की मजबूती के साथ 84.54 पर बंद हुआ था, जो बाजार में विश्वास लौटने का संकेत है.

क्या है बाजार की अगली चाल? (Share Market Update)

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक संकेत ऐसे ही सकारात्मक बने रहे, तो आने वाले हफ्ते में घरेलू बाजार नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ सकता है. हालांकि, निवेशकों को सतर्क रहने और अच्छे फंडामेंटल वाले शेयरों में ही निवेश करने की सलाह दी जा रही है.

Also Read This: MG से लेकर Tata Motors तक, जानिए बाजार में मौजूद शानदार ‘Black Edition’ कारों के बारे में…