Share Market Update: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, गुरुवार (21 अगस्त) को भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है. शुरुआती घंटों में सेंसेक्स लगभग +295.05 (0.36%) अंक उछलकर 82,152.89 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी +71.20 (0.28%) मजबूती दिखाते हुए 25,121.75 के स्तर पर पहुंच गया है.
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट दर्ज हुई. बजाज फिनसर्व और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लगभग 1% की मजबूती दिखी, जबकि HUL और जोमैटो दबाव में रहे. निफ्टी के 50 में से 30 शेयर हरे निशान पर और 20 लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, रियल्टी और बैंकिंग हल्की तेजी में हैं, जबकि ऑटो, आईटी और FMCG में बिकवाली का दबाव है.
Also Read This: सरकार ने डिफेंस सेक्टर के इस कंपनी के डील को दी मंजूरी, 62,000 करोड़ की डील से बढ़ेगी रफ्तार !

Share Market Update
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका – 5 IPO खुले (Share Market Update)
बाजार में इन दिनों IPO की बारिश हो रही है. इस समय कुल 5 कंपनियों के IPO में निवेश का अवसर है, जिनके जरिए कंपनियां लगभग ₹3,585 करोड़ जुटाना चाहती हैं. इनमें से 4 इश्यू 19 अगस्त से खुले हुए हैं और 21 अगस्त तक इन पर बोली लगाई जा सकती है.
इसके अलावा, मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का IPO आज से खुला है. कंपनी इससे ₹400 करोड़ जुटाएगी. इसके लिए प्राइस बैंड ₹533-₹561 और लॉट साइज 26 शेयर तय किया गया है. निवेश का आखिरी दिन 22 अगस्त रहेगा.
Also Read This: FD पर 7.95% का रिटर्न दे रही है ये बैंक, लागू हुई नई दरें …
ग्लोबल मार्केट का हाल (Share Market Update)
एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला.
- जापान का निक्केई 0.58% गिरकर 42,640 पर बंद हुआ.
- कोरिया का कोस्पी 1.08% चढ़कर 3,163 पर रहा.
- हांगकांग का हैंगसेंग 0.21% गिरकर 25,112 पर बंद हुआ.
- चीन का शंघाई कंपोजिट 0.22% बढ़कर 3,774 पर पहुंचा.
अमेरिकी बाजारों में 20 अगस्त को मिश्रित सत्र रहा. डाउ जोंस मामूली 0.036% ऊपर 44,938 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.67% गिरा और S&P 500 में 0.24% की गिरावट रही.
निवेशकों की खरीद-फरोख्त (Share Market Update)
20 अगस्त को FIIs ने 1,100.09 करोड़ के शेयर बेचे.
वहीं, DIIs ने 1,806.34 करोड़ की खरीदारी की.
अगस्त में अब तक FIIs ने लगभग ₹25,375 करोड़ की बिकवाली की है, जबकि DIIs ने ₹63,966 करोड़ की खरीदारी की है.
जुलाई में FIIs ने ₹47,666 करोड़ की बिक्री, वहीं DIIs ने ₹60,939 करोड़ की नेट खरीदारी की थी.
कल कैसा रहा बाजार? (Share Market Update)
बुधवार (20 अगस्त) को बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला था. सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर 81,858 और निफ्टी 70 अंक मजबूत होकर 25,051 पर बंद हुआ था.
इंफोसिस, TCS, HUL और NTPC में 4% तक की बढ़त रही.
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स में 2% तक की गिरावट दर्ज हुई.
NSE का आईटी इंडेक्स 2.69%, FMCG 1.39% और रियल्टी 1.06% चढ़ा, जबकि बैंकिंग और हेल्थकेयर दबाव में रहे.
Also Read This: नेपाल ने भारत को दिखाई आंखः भारत-चीन ट्रेड में लिपुलेख दर्रे के इस्तेमाल पर भड़का, नई दिल्ली ने दिया करारा जवाब, याद दिलाया इतिहास
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें