Share Market Update: आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन, यानी 17 फरवरी, को सेंसेक्स 309.27 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 75,629.94  पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 95.20 अंकों की गिरावट के साथ 22,834.05 पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट और 7 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में गिरावट और 16 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा 0.83 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.

Foreign Investors Selling: FPIs ने बेच डाले 21,272 करोड़ के स्टॉक्स, जानिए विदेशी निवेशकों में क्यों जारी है बिकवाली…

एशियाई बाजारों में कैसा है कारोबार? (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.74 प्रतिशत ऊपर है, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग 0.16 प्रतिशत गिरा और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.083 प्रतिशत चढ़ा. 14 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने 4,294.69 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 4,363.87 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

14 फरवरी को अमेरिका का डाउ जोंस 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,546 पर क्लोज हुआ. S&P 500 इंडेक्स 0.0072 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6,114 पर क्लोज हुआ, जबकि नैस्डैक 0.41 प्रतिशत चढ़ा.

New India Co-operative Bank Scam: बैंक में 122 करोड़ का घोटाला, डिपॉजिट और विड्रॉल पर रोक, जानिए कौन है मास्टरमाइंड…

शुक्रवार को कैसा था बाजार का हाल? (Share Market Update)

इससे पहले, शुक्रवार, 14 फरवरी, को सेंसेक्स 199 अंकों की गिरावट के साथ 75,939 पर क्लोज हुआ था. निफ्टी में भी 102 अंकों की गिरावट आई और यह 22,929 पर क्लोज हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 1,522 अंकों की गिरावट के साथ 45,411 पर क्लोज हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और 5 में तेजी आई. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी आई. एनएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

Gold Silver Investment: गोल्ड-सिल्वर ने दिया जोरदार रिटर्न, जानिए इस हफ्ते कैसा रहा सोने-चांदी का बाजार…