Share Market Update: मंगलवार को निवेशकों के चेहरे एक बार फिर उतर गए. बाज़ार की शुरुआत से ही कमजोरी देखने को मिली और दोपहर तक सेंसेक्स करीब −4.91 (0.0061%) अंकों की गिरावट के साथ 80,886.12 के आसपास कारोबार करता नजर आया. वहीं, निफ्टी +15.60 (0.063%) के साथ 24,696.50 करोबार कर रहा है.

Also Read This: महिलाओं के लिए खुशखबरी! अब AI से अपने हाथों में लगवाएं मेहंदी

Share Market Update

Share Market Update

कौन-से सेक्टर हुए प्रभावित? (Share Market Update)

सेंसेक्स के 30 में से केवल 7 शेयर ही हरे निशान में टिके, जबकि 23 शेयर लाल निशान में चले गए. बीईएल, जोमैटो और एक्सिस बैंक जैसे मजबूत शेयरों में भी आज 2% तक की गिरावट दर्ज की गई.

हालांकि, एयरटेल, टाटा मोटर्स और सन फार्मा जैसे कुछ शेयरों में हल्की बढ़त देखी गई. निफ्टी के 50 में से 30 शेयरों में गिरावट, जबकि 20 में मामूली तेजी देखने को मिली.

सेक्टोरल परफॉर्मेंस कैसी रही?

एनएसई के आईटी, मीडिया और निजी बैंकिंग इंडेक्स कमजोर रहे, जबकि ऑटो, मेटल और रियल्टी शेयरों में हल्की बढ़त दर्ज की गई.

Also Read This: WhatsApp चैट्स पढ़ रहा है Google Gemini! तुरंत बंद करें ये सेटिंग

वैश्विक बाजारों का क्या हाल है? (Share Market Update)

  • जापान का निक्केई 0.91% गिरकर 40,623 पर बंद हुआ.
  • कोरिया का कोस्पी 0.59% बढ़ा.
  • हांगकांग का हैंगसेंग 1.09% गिरकर 25,562 पर बंद हुआ.
  • चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.07% लुढ़क गया.

अमेरिकी बाजार का हाल (Share Market Update)

  • डॉव जोन्स 0.14% गिरा.
  • नैस्डैक कंपोजिट 0.24% चढ़ा.
  • एसएंडपी 500 0.018% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.

Also Read This: अब और भी आसान होगा WhatsApp पर DP बदलना, एंड्रॉइड यूजर्स को मिलने जा रहा नया फीचर

FII और DII की स्थिति क्या रही?

जुलाई 2025 में अब तक:

  • FII ने ₹36,591 करोड़ के शेयर बेचे.
  • DII ने ₹46,590 करोड़ के शेयर खरीदे.

सोमवार को बाज़ार का हाल (Share Market Update)

पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 572 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 156 अंक फिसलकर 24,681 पर आ गया. उस दिन सेंसेक्स के 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.

  • सबसे ज़्यादा गिरावट:
    • कोटक बैंक में -7.31%
    • बजाज फाइनेंस में -3.53%
  • निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में 4.07% की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई.

अब आगे क्या? (Share Market Update)

फिलहाल बाज़ार की चाल विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली और वैश्विक संकेतों पर निर्भर करती दिख रही है. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहकर ही किसी नए निवेश का निर्णय लेना चाहिए.

Also Read This: Blockchain “Anannta” ने पास किया Testnet का परीक्षण, जानिए क्या होता है ब्लॉकचेन …