Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 18 फरवरी को −450.57 अंकों की गिरावट के साथ 75,546.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी −154.05 अंकों की गिरावट आई है और यह 22,805.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.07 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
घरेलू निवेशकों ने इतने हजार करोड़ के शेयर खरीदे
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.49 प्रतिशत ऊपर है, हांगकांग का हैंग सेंग 1.85 प्रतिशत ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत ऊपर है.
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. कंपनी के शेयर 21 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. 17 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने 3,937.83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 4,759.77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
कल यानी 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस के अवसर पर अमेरिकी शेयर बाजार बंद थे. इस दिन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक समेत प्रमुख अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज बंद रहते हैं.
कल कैसा था बाजार? (Share Market Update)
इससे पहले, 17 फरवरी को सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर 75,294 से 702 अंकों की रिकवरी की थी. यह 57 अंकों की बढ़त के साथ 75,996 पर बंद हुआ था. निफ्टी ने भी 22,725 के निचले स्तर से 234 अंकों की रिकवरी की और 30 अंकों की बढ़त के साथ 22,959 पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट आई. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी और 16 में गिरावट आई. एनएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.31 प्रतिशत की तेजी देखी गई.
- इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से 40 लाख से ज्यादा की ठगी, आरोपी गिरफ्तार, सोना-चांदी और 4 दोपहिया वाहन जब्त
- निकले थे जिंदा, लौटे मुर्दा: काम निपटा के घर लौट रहे थे 2 दोस्त, दोनों को निगल गई मौत, जानिए ऐसा क्या हुआ…
- Bhopal Gas Tragedy: भोपाल गैस त्रासदी पर HC का आदेश, वॉरेन एंडरसन समेत सभी आरोपियों पर जल्द सुनाएं फैसला
- Navratri 2025: नवरात्रि के अवसर पर यदि आप आस्था और पर्यटन का संगम देखना चाहते हैं, तो इन मंदिरों की यात्रा का बनाएं प्लान…
- MP TOP NEWS TODAY: जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास, नक्सलियों ने किया युवक का अपहरण, कुबेरेश्वर धाम में गैर हिंदुओं की NO एंट्री, दशहरा पर जलेगा सोनम रघुवंशी का पुतला, कूनो की पहली मादा चीता को मिला नया घर, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें