Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 18 फरवरी को −450.57 अंकों की गिरावट के साथ 75,546.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी −154.05 अंकों की गिरावट आई है और यह 22,805.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.07 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
घरेलू निवेशकों ने इतने हजार करोड़ के शेयर खरीदे
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.49 प्रतिशत ऊपर है, हांगकांग का हैंग सेंग 1.85 प्रतिशत ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत ऊपर है.
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. कंपनी के शेयर 21 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. 17 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने 3,937.83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 4,759.77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
कल यानी 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस के अवसर पर अमेरिकी शेयर बाजार बंद थे. इस दिन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक समेत प्रमुख अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज बंद रहते हैं.
कल कैसा था बाजार? (Share Market Update)
इससे पहले, 17 फरवरी को सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर 75,294 से 702 अंकों की रिकवरी की थी. यह 57 अंकों की बढ़त के साथ 75,996 पर बंद हुआ था. निफ्टी ने भी 22,725 के निचले स्तर से 234 अंकों की रिकवरी की और 30 अंकों की बढ़त के साथ 22,959 पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट आई. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी और 16 में गिरावट आई. एनएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.31 प्रतिशत की तेजी देखी गई.
- ‘स्टार्टअप संस्कृति को और मजबूत बनाया जाए…’, CM योगी ने आईटी-इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की समीक्षा, कहा- प्रशिक्षण और मार्केट लिंकेज की हर जरूरत पूरी हो
- Bihar Top News 15 november 2025: 29 मंत्रियों में सिर्फ एक हारे, पांच सदस्यों की जलकर मौत, गांधारी पोस्टर ने पकड़ी सुर्खियां, जनसुराज ने लगाया गंभीर आरोप, रोहिणी आचार्य ने परिवार से तोड़ा नाता, नेताओं ने दिल्ली में बढ़ाई हलचल, राहुल गांधी से होता है बीजेपी का भला, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- Today’s Top News : पहले दिन 19464 क्विंटल धान की खरीदी, राष्ट्रपति मुर्मू 20 को आएंगी छत्तीसगढ़, 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर कथावाचक, सीएम ने बिलासपुर को दी करोड़ों की सौगात, प्रदेशभर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, धान खरीदी में लगे कर्मचारियों पर एस्मा लागू, करणी सेना अध्यक्ष पर FIR दर्ज…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- यौन शोषण, इंटरनेट पर किया अश्लील फोटो वायरल और फिर 1 करोड़ की डिमांड… ‘सनकी आशिक’ के जाल में फंसी फिल्म एक्ट्रेस ; आरोपी गिरफ्तार
- शंकर अस्पताल की लापरवाही का काला सच! 30,000 एडवांस लेकर किया प्रसूता का ऑपरेशन, जन्म के बाद मां की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

