Share Market Update: सेंसेक्स आज यानी 18 फरवरी को −450.57 अंकों की गिरावट के साथ 75,546.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी में भी −154.05 अंकों की गिरावट आई है और यह 22,805.45 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और 9 में तेजी है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 41 में गिरावट और 9 में तेजी है. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में पीएसयू बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.07 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है.
घरेलू निवेशकों ने इतने हजार करोड़ के शेयर खरीदे
एशियाई बाजारों में कोरिया का कोस्पी 0.49 प्रतिशत ऊपर है, हांगकांग का हैंग सेंग 1.85 प्रतिशत ऊपर है और चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.29 प्रतिशत ऊपर है.
क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स के आईपीओ के लिए बोली लगाने का आज आखिरी दिन है. कंपनी के शेयर 21 फरवरी को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. 17 फरवरी को विदेशी निवेशकों (FII) ने 3,937.83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 4,759.77 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
कल यानी 17 फरवरी को राष्ट्रपति दिवस के अवसर पर अमेरिकी शेयर बाजार बंद थे. इस दिन न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज और नैस्डैक समेत प्रमुख अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंज बंद रहते हैं.
कल कैसा था बाजार? (Share Market Update)
इससे पहले, 17 फरवरी को सेंसेक्स ने दिन के निचले स्तर 75,294 से 702 अंकों की रिकवरी की थी. यह 57 अंकों की बढ़त के साथ 75,996 पर बंद हुआ था. निफ्टी ने भी 22,725 के निचले स्तर से 234 अंकों की रिकवरी की और 30 अंकों की बढ़त के साथ 22,959 पर क्लोज हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट आई. निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 में तेजी और 16 में गिरावट आई. एनएसई के क्षेत्रीय सूचकांकों में हेल्थकेयर सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.31 प्रतिशत की तेजी देखी गई.
- कान्हा टाइगर रिजर्व के बफर जोन में बाघों की दहशत, मवेशी का किया शिकार, सड़क पार करते दिखे 4 Tiger
- काम के दौरान कांडः पेंटिंग कर रहे मजदूर की छत से गिरकर मौत, परिजनों के बीच मचा कोहराम
- Raipur News : राजकुमार कॉलेज से नगर निगम ने वसूला डेढ़ करोड़ से ज्यादा का बकाया संपत्तिकर, 14 साल बाद की कार्रवाई
- वीर बाल दिवस पर CM साय ने गुरुद्वारा में टेका मत्था, साहिबजादों की शहादत को किया नमन, कहा – साहिबजादों की वीरता और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता
- Smart City का स्मार्ट भ्रष्टाचार! उद्घाटन से पहले ही गिरी एंट्री गेट की दीवार, ग्वालियर के ऐतिहासिक किले की थीम पर तैयार कराया जा रहा था
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


